एक बार फिर ज़िन्दगी की क्षणभंगुरता ने
दिलो दिमाग को झकझोर दिया
हम भविष्य को सँवारने की चाहत में
अपने आज को गंवाते रहते हैं
जाने कितने सपने, कितने मंसूबे बनाते रहते हैं।
जीने और मरने के बीच का फासला
असल में चंद लम्हों से भी कम होता है
आती और जाती सांसों के जितना सा होता है
फिर भी हम न जाने क्यों
कल तक जीने की उम्मीद में
अपने आज को ही ठीक से नहीं जी पाते हैं।
पहले पहलगाम, फिर बैंगलोर भागदड़
और आज ये विमान की घातक दुर्घटना
मेडिकल कॉलेज के वो मेधावी छात्र
अत्यंत कारुणिक और दुखदाई दिवस
सोच सोच मन के अंदर बवंडर सा मच रहा है...-
फरवरी, हाँ ये फरवरी
गूंजी जब मेरी पहली किलकारी
मासूम, नन्ही, घमघमोली,
दादा-दादी की लाडली
घर की सबसे बड़ी बेटी
माता-पिता की आँखों का तारा
नटखट, चुलबुली, मस्त मौला
दिन, साल, दशक बीतते गए ।
आया फिर से वही फरवरी
हुई जब एक नई शुरुआत
मिला हमसफर, प्यारा एक साथी
नया सरनाम, नया उपनाम
जीवन का एक नया आयाम
दिन, साल, दशक बीतते गए ।
दो से कब चार हो गए
बेटी, बीवी और माँ हो गई
जिंदगी और खुशगवार हो गई
चलता रहे यूँ ही ये सफर
फरवरी दर फरवरी
है यही कमना, यही दुआ
दिन, साल, दशक बीतते रहे....-
कहीं है लोहड़ी धूम मचाती
कहीं संक्रांति रंग है लाती।
कहीं हैं पतंगे पेंच लड़ाती
कहीं कोलम है आंगन सजाती।
उत्तरायण की ओर सूर्य की गति है जाती
खुशहाली और समृद्धि बिखराती।
सकरात्मकता की ओर कदम बढ़ाती
है अनेकता में एकता दर्शाती।
हो सबको आज बहुत बधाई
आओ बांटे गुड़, तिल और मिठाई।-
मिले थे जिनसे हम दोस्तों की तरह,
हंसते गुनगुनाते और एक दूसरे का साथ निभाते
कब एक परिवार बन गए, पता ही न चला।
खट्टी मीठी नोक-झोंक और हंसी ठिठोली भरे,
फुरसत और रोमांच के ये चंद लम्हे
कब और कैसे बीत गए, पता ही न चला।
इन सुनहरी यादों को दिल में बसाए रखना
ये प्यार और दोस्ती यूँ ही बनाए रखना,
जल्द ही फिर मिलने की साजिशें बरकरार रखना,
अगले सफर के लिए, दिल में सपने सजाए रखना...-
Lets welcome 2025
With lot of grace and gratitude
With pure and positive attitude.
May this year
Bestow love, peace and happiness
Shower warmth , comfort and calmness.
-
Lets welcome 2025
With lot of grace and gratitude
With pure and positive attitude.
May this year
Bestow love, peace and happiness
Shower warmth , comfort and calmness.
-
Countdown begins...
It's time to pack yet another bag
It's time to part with yet another year.
It's time to progress into the new year.
It's time to sit back and ponder
It's time to slow down and figure out
The baggages that we should leave behind
And the memories we should carry forward.
Let's be mindful to carry along
The positivities and forsake all negativities.
Let us bundle up all the joys
And discard all the sorrows.
Let's chug along the beautiful journey
With a feather light holdall, yet holding nothing
All set to witness, gather and cherish
New and varied experiences en route.
-
Lord Shiva, incomplete without Shakti
What a divine co-incidence!
Maha Shivratri and Women's Day
Representing the synthesis of Purusha and Prakriti
Illustrating how Shakti is inseparable from Shiv.
More power and divinity on this Mahashivratri and Women's Day !!-
Month of Empowerment
Month of Colours
Month of Cheer
Don't forget to March ahead
With positivity and enthusiasm
Spread your wings
Embrace happiness
With grace and elan.
-
Let abundance outpour
Let mercy be at the core
Let love and grace galore
Let happiness be at every door
Let hope and faith be ashore
Let us all make a loud roar
As we enter into the year 2024!!
-