Mohit Mamoria   (मोहित वर्डस्मिथ)
2.2k Followers · 28 Following

Words are fire, and I still play with them.
Joined 29 October 2016


Words are fire, and I still play with them.
Joined 29 October 2016
14 OCT 2019 AT 1:25

Sometimes, you leave home.
Sometimes, the home leaves you.

-


24 OCT 2019 AT 23:57

कुछ क़िस्सों को मैंने सवालों पर ही छोड़ना सीख लिया है।

-


13 AUG 2019 AT 17:20

ये अजब कश्मकश है मेरी जान की,
पुराने शहर में कुछ लोग जानते हैं,
तो नए रिश्ते बनाने से डरती है।

नए शहर में,
पुराना एक दोस्त है उसका,
नए शहर के नए लोगों को,
ना जाने क्यों बतलाने में डरती है।

सबसे अज़ीज़ तोहफ़ा हूँ उसका,
ऐसा वो बतलाती है,
शायद तभी,
दुनिया से बचा कर मुझे रखती है।

ये अजब कश्मकश है मेरी जान की,
इतनी इफ़ाजत से तो वो रखती है,
फिर क्यों दिन पर दिन निकलती है।

-


12 JUL 2019 AT 23:59

नाराज़गी में वो, कुछ कह से जाते हैं,
ये लफ़्ज़ ही हैं जो, दिल में रह ही जाते हैं।

-


4 JUL 2019 AT 4:02

शिकायतों का बस ये दिन आया है,
रात के परे, कोई कैसे तुझसे रूठे।
जैसे पतझड़ का बस मौसम आया है,
ये फूल खिलना और महकना नहीं भूले।

-


26 JUN 2019 AT 11:48

वो आएगी आज मुझसे मिलने,
फिर एक दफ़ा,
शायद,
आख़िरी दफ़ा,
सोचता हूँ,
रोक जो उसे नहीं पाया मैं अगर,
शायद,
रोक मैं वक़्त को लूँ।

-


22 JUN 2019 AT 23:50

What’s life if not,
A bag of ups and downs,
Ups are the branches,
Up high like crowns,
Downs are the roots,
Deep into the grounds.

What’s life if not,
Just a tree,
The higher up the branches,
Deeper the roots would be,
The bigger the smiles,
So would be the frowns.

-


12 JUN 2019 AT 22:48

To close my eyes,
Or not, it was my wish.

It'd make any difference,
As if.

I'd have held it tight,
In my claws, even if.

You still would have taken,
My heart away from my chest,
Like magic.

-


17 MAY 2019 AT 2:01

अपनो को छोड़ने की सलाह, ग़ैरों से लेता रहा मैं,
कुछ बेहतर की खोज में, बहतरीन को खोता रहा मैं।

-


16 MAY 2019 AT 1:51

ख़्वाबों के बाद हक़ीक़त का क़िस्सा ये था,
ना मैंने शुरुआत की, ना उसने इशारा किया,
दिल में था जो इश्क़, दिल में ही जलता रहा।

-


Fetching Mohit Mamoria Quotes