Mohit  
340 Followers · 961 Following

Joined 5 April 2018


Joined 5 April 2018
13 MAY 2022 AT 12:58

तेरी जिन्दगी मे ना सही ,

लेकिन तारिखो मे तो आज
' мαy 13 ' हूं 😎

-


11 MAY 2022 AT 10:00

तसल्ली के भी नख़रे बहुत हैं,

लाख कोशिशें कर लो मिलती ही नही है...

-


5 APR 2022 AT 11:07

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर ,

कफन का खर्च दवाओं में निकल जाता है...

-


18 FEB 2022 AT 11:19



भूख..महंगाई...गरीबी ... इश्क़ मुझसे कर रहीं थी ,

एक होती तो निभाता तीनों मुझपर मर रही थी ।

— % &

-


2 FEB 2022 AT 13:00

में हर रात सारी ख्वाइशों को खुद से पहले सुला देता हूं ,

मगर रोज सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है ।— % &

-


20 SEP 2021 AT 15:08

कोई तो है मेरे ‘अंदर’
मुझे संभाले हुए,

‘बेक़रार’ सा रह कर भी ..
‘बरकरार’ हूँ.

-


10 FEB 2021 AT 12:11

कुल्लड में चाय पिया करो दोस्तों ,

इसी बहाने... देश की मिट्ठी चूमने का अवसर मिलेगा ।

-


19 JUL 2020 AT 23:29

ख़ामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है ,

हस्ती आंखों में भी ज़ख्म गहरे होते है ...

जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,

असल में रिश्ते उनसे ही गहरे होते है....

-


15 JUL 2020 AT 0:34

कौन कहता है के हम झूठ नहीं बोलते ,

एक बार हमसे हमारी खैरियत पूछकर तो देखिए ...

-


2 JUN 2020 AT 19:30

बात वक़्त वक़्त की है साहब ,
वरना कभी घर पर पड़े रहने वाले
को "निक्कम्मा " कहा जाता था और आज
"समझदार"

-


Fetching Mohit Quotes