तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे— % &-
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं— % &-
The Rarest Of Blessings Is Finding That One Friend
That You Can Honestly Trust With All Of Your Being. Happy Rose Day, my friends.— % &-
A rose doesn’t mean just proposing love. It also means Supporting your Entire life.
Happy Rose Day!— % &-
चिंता इतनी कीजिए 👩🌾 की काम हो जाए,
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम 😌 हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।— % &-
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*विचार पुष्प*
*इंसान के दुखों का कारण अत्यधिक...मोह...है, जितना ज्यादा किसी से...मोह...होता जाएगा,दुख उस से भी ज्यादा होने की सम्भावना बढ़ती जाएगी......*
*भाग्यशाली वे नही होते..जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है..बल्कि..वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है..उसे वो अच्छा बना लेते हैं......*
शुभ प्रभात— % &-
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।— % &-
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।— % &-
The world is a rose,
smell it, and pass it to your friends.”— % &-