Anas Momin   (Anas Momin)
391 Followers · 598 Following

read more
Joined 10 May 2017


read more
Joined 10 May 2017
12 MAY 2019 AT 5:29

मुश्किलों के लम्हे में सुकून का एक लम्हा हैं माँ,
हैं कितने बेटे उसके मगर,देखो कितनी तनहा हैं माँ।

माँ वो हैं ज़न्नत जिसके कदमो में आके बस गयी,
और माँ बेचारी बेटे को आवाज़ दे देके थक गयी।

वो खुशनसीब हैं जिनकी जिंदा होती हैं माँ,
जिनकी जिंदा होती हैं उनकी क्यों रोती हैं माँ।

माँ हैं तो सब हैं , माँ नहीं तो सब बेकार लगता हैं,
बस माँ एक सच्ची हैं, बाकी जहां मक्कार लगता हैं।

-


17 MAY 2018 AT 12:02

कुछ तरीके पुराने कुछ वहीं तौर चाहता हूं,
मौला मैं तुझसे अपना बीता दौर चाहता हूं।

-


16 MAY 2018 AT 18:52

तुम्हे क्या लगता है मैंने उसे खो दिया?
मैंने तलाशा है उसको इस क़दर के हर ज़र्रा यहां रो दिया।

वो मोहब्बत हो,इज्जत हो या हो दूरियां,
उसने जो भी मांगा मैंने उसे वो दिया।

-


8 MAY 2018 AT 12:41


6 MAY 2018 AT 12:14


9 APR 2018 AT 21:57

तुमसे किसने कह दिया मुझे परेशानी है?
कभी डूबना कभी होना पार यही तो जिंदगानी है

-


6 APR 2018 AT 15:16

चलो खवाब समेट के बंद कमरों से,
आसमानों की तरफ चल पड़े।

आओ डर को धक्का देके हम,
हिम्मत के संग निकल पड़े©

-


3 APR 2018 AT 13:28

हालात देख अगर मेरे किरदार का अंदाज़ा लगा रहे हो,
तो तुम मेरी मंजिलो के लिए खुद दरवाज़ा लगा रहे हो।©

-


29 MAR 2018 AT 11:07

इस कागज़ी दुनिया से कुछ हसरतें पाल रखा है,
उम्मीद भी हैं,और नहीं भी ,खुद का ये हाल रखा है।©

-


28 MAR 2018 AT 10:35

मैंने मान लिया हैं वजूद मेरा खाक है,
तुम तो हवा हो , उड़ा ले चलो मुझे।©

-


Fetching Anas Momin Quotes