Mishra Sneh Kamal   (कमल की कलम से।)
19 Followers · 22 Following

कलाकार
Joined 18 May 2018


कलाकार
Joined 18 May 2018
10 JUL 2020 AT 0:54

तुम शायद किसी दूर प्रदेश की रानी हो
या मेरी नानी की वो सुंदर कहानी हो
किसी स्वर्ग की अप्सरा सी न्यारी हो
या मेरे ख़ूबसूरत ख़्वाबों की कहानी हो
तुम कशिश हो शायद मेरी कोशिश की
या दूर घोंसले में बेठी कोयल की वाणी हो
तुम प्रेरणा हो मेरी हर कहानी की
या सिर्फ़ मेरे कलम के ज़ुबानी की
तुम शायद किसी दूर प्रदेश की रानी हो
या मेरी नानी की वो सुंदर कहानी हो


-


9 JUL 2020 AT 3:27

काश तुम अजनबी होते,
हम भी बेहद खुशनसीब होते।

-


29 MAY 2020 AT 0:42

काश मेरा घर तेरे घर के क़रीब होता
तु बाल्कनी में आती
मैं खिड़की खोल देता
तुम बाल सुखाती
मैं रूह छोड़ देता

-


19 MAY 2020 AT 18:06

की मेरी मोहब्बत ने कह दिया
कि जाओ तुम आज़ाद हो
तुम अपनी नयी कहानी बुनो
तुम तो एक बहते ख़्वाब हो

मैंने उसकी ओर देखा
और मुस्कुरा कर बोला
कि मेरी तो हर कहनी का
पात्र तो तुम हो
आज़ाद तो हूँ लेकिन
आज़ादी का अहसास तो तुम हो
अरे माना ख़्वाब तो मेरे बहने लगे
लेकिन उसकी लगाम तो तुम हो

-


19 MAY 2020 AT 10:29

वो मन बना चुके थे साथ छोड़ने का
और हमें लगा की हम साथ नहीं चल पाये

-


16 MAY 2020 AT 18:01

जो रोके सकती है
वो दुनिया है मौन

-


15 MAY 2020 AT 21:16

लेकिन मैं कभी मजबूर नहीं था

-


15 MAY 2020 AT 16:58

मुझे आज भी याद है
तुम्हारे हाथ की रोटियों का स्वाद
ना जाने किस जुर्म में
तुमने भूख छीन ली

-


2 JUN 2018 AT 10:01

चिता से उठते वो ऊँचे और जलते आलाओं मे ख्वाब इतने तेज़ी से जल रहे थे,
कि मुझे समझ ही नहीं आया की किस बात पर रोऊँ ,
इंसान के मरने का या ख्वाब के।

-


27 MAY 2018 AT 1:25

दुनिया को रंगीन बनाने वाला कलाकार अगर रंगीन कपड़ा नही पहनेगा तो क्या पहनेगा,
काला या सफेद...........
जिस काले समाज ही हम बात करते है वही एक दिन सफेद चादर मे ले जाएगा।
बात तब समझ आएगी।

-


Fetching Mishra Sneh Kamal Quotes