Suno
चार दिन की ज़िंदगी में किस किससे कतरा के चलूँ
खाक़ हूँ मैं..खाक़ पर..क्या खाक़ इतरा कर चलूँ...
🌟✨-
Heart Broken 💔 shayari
Sad Shayari
Love ❤ Shayari
2 Line Shay... read more
हम तो बस एक पल गुज़ारने आये थे इस महफ़िल में..!!!
मुहब्बत मिली इतनी कि हम अब इसे अपना घर समझ बैठे हैं..!!!-
मै उसको भा गया हूं ये मेरा मसला नही है,
उसका इलाज कीजिए उसकी पसंद बहुत बुरी है 🙂-
“जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है, ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता।”
-
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंग़े..
वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..
बहेगी जब भी सर्द हवाये, हम खुद को तन्हा पायेंगे..
एहसास तुम्हारे साथ का,हम कैसे महसूस कर पायेंगे..
इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे, तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे..
थाम लो हमे गिरने से पहले, हम कैसे यूं जी पायेंग़े..
ले डुबेगा ये दर्द हमें,और हम जीते जी मर जायेंगे ।।-
हमारा इश्क़ था ही इतना सच्चा,
की स्कूटर पर लगता ही था अच्छा ...
जब मिलने उनसे जाता था,
तो स्कूटर पर ही सपनो का घर बनता था ..
सारा दिन गोरखपुर की रोड पर स्कूटर चलता था ,
और हमारा इश्क़ उस स्कूटर पर ही चलता था ...
मगर उन प्यारी बातों में हम इस कदर खो जाते थे ,
की रेड लाइट को भी पार कर जाते थे ...
फिर आशिक़ी में चालान हो जाता है ,
जो थोड़े बहुत पैसे होते थे ...
वह भी ट्रैफिक पुलिस वाला ले जाता था ,
इसलिए दोस्तों अगर गर्ल फ्रेंड को घुमाने जाओ ,
तो ड्राइविंग लाइसेंस अपनी जेब में ले जाओ |-
मुझे ख़ुद पर इतना तो यक़ीन है
के रोयेगा वो सख़्श मुझे वापस पाने के लिये!!-