मेरी शायरी   (Vaibhav Tripathi)
4 Followers · 10 Following

read more
Joined 27 July 2020


read more
Joined 27 July 2020
14 MAR 2023 AT 16:20

Suno

चार दिन की ज़िंदगी में किस किससे कतरा के चलूँ

खाक़ हूँ मैं..खाक़ पर..क्या खाक़ इतरा कर चलूँ...

🌟✨

-


14 MAR 2023 AT 12:14

हम तो बस एक पल गुज़ारने आये थे इस महफ़िल में..!!!
मुहब्बत मिली इतनी कि हम अब इसे अपना घर समझ बैठे हैं..!!!

-


14 MAR 2023 AT 0:23

मै उसको भा गया हूं ये मेरा मसला नही है,
उसका इलाज कीजिए उसकी पसंद बहुत बुरी है 🙂

-


16 MAY 2022 AT 20:08

“जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है, ईश्वर उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता।”

-


3 MAY 2022 AT 11:00

रणभूमि में युद्ध हो उससे पहले,
मनोभूमि में खेला जाता है।

-


3 MAY 2022 AT 0:32

वो जब भी मुस्कुराता है
मेरा दिल ले जाता है ..😍

-


3 MAY 2022 AT 0:20

ईद मुबारक हो

-


13 OCT 2020 AT 1:02

जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंग़े..
वो बुंदो से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..

बहेगी जब भी सर्द हवाये, हम खुद को तन्हा पायेंगे..
एहसास तुम्हारे साथ का,हम कैसे महसूस कर पायेंगे..

इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे, तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे..
थाम लो हमे गिरने से पहले, हम कैसे यूं जी पायेंग़े..

ले डुबेगा ये दर्द हमें,और हम जीते जी मर जायेंगे ।।

-


27 SEP 2020 AT 1:13

हमारा इश्क़ था ही इतना सच्चा,
की स्कूटर पर लगता ही था अच्छा ...

जब मिलने उनसे जाता था,
तो स्कूटर पर ही सपनो का घर बनता था ..

सारा दिन गोरखपुर की रोड पर स्कूटर चलता था ,
और हमारा इश्क़ उस स्कूटर पर ही चलता था ...

मगर उन प्यारी बातों में हम इस कदर खो जाते थे ,
की रेड लाइट को भी पार कर जाते थे ...

फिर आशिक़ी में चालान हो जाता है ,

जो थोड़े बहुत पैसे होते थे ...
वह भी ट्रैफिक पुलिस वाला ले जाता था ,

इसलिए दोस्तों अगर गर्ल फ्रेंड को घुमाने जाओ ,
तो ड्राइविंग लाइसेंस अपनी जेब में ले जाओ |

-


17 SEP 2020 AT 0:03

मुझे ख़ुद पर इतना तो यक़ीन है
के रोयेगा वो सख़्श मुझे वापस पाने के लिये!!

-


Fetching मेरी शायरी Quotes