मुझे तन्हाई की आदत है
मेरी बात छोडो, तुम बताओ कैसी हो ?
-
किसी... read more
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं, लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं....
-
मौत खडी हैं मेरे दरवाजे पर
मुझे ले जाने के लिए...
मोहब्बत मे तुने बेवफ़ाई की
अब मरने की बारी मेरी है..!!-
तेरी नजरो का यह था जादु
लाखों को कब्र तक ले लगे ..!
मोहब्बत हम भी करते थे
फ़र्क इतना था कि तुम किसी
और से हम तुमसे...!!!-
मुझे माफ़ कर ,,,,,
मेरी गुनाहो को बकस़ दो,,,,!
जनाब,,,,,,,
आज के बाद मोहब्बत नहीं करुगा..
-
माफ़ी उस खुदा से मांगते हैं
जो ख़ता हमसे हुई ,,
वो सजा मांगते हैं..!!-
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है-
काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
हम याद करें उनको और उन्हें ख़बर हो जाए।-
माँ की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर मौसम सुहाना था ...!!-