हम न जब किसी ऐसी मंजिल के रास्ते में चलते है जिसमे हमारे पास मार्गदर्शक नही होता तब हम भटकेंगे कन्फ्यूज होंगे “हां हां ! आप बोलेंगे गूगल मैप है न, लेकिन मैप हर वक्त सही रास्ता नही बताता जितना खुद रास्ते में चलने वाला " लेकिन इसका मतलब ये भी नही की आप मंजिल तक नही पहुंच पाएंगे.. पहुंचेंगे तो जरूर अगर आप भटककर खोकर भी लौट उसी रास्ते में वापस चलते रहते है ..हां बेशक रास्ता लम्बा और मंजिल दूरगामी हो सकती है। ..
-
Medico Mishra
(Shruti)
354 Followers · 4 Following
मुझको मेरे वजूद की हद तक मत जानिए,
बेहद हूं, बेहिसाब हूं, बे इंतेहा हूं मैं......!!
Medical... read more
बेहद हूं, बेहिसाब हूं, बे इंतेहा हूं मैं......!!
Medical... read more
Joined 30 July 2020
7 SEP 2022 AT 19:16
29 SEP 2020 AT 14:49
बनारस का घाट हूं मै..
मुझे छूने के लिए, तुम्हे गंगा होना पड़ेगा।😊-
12 SEP 2020 AT 7:43
कभी इधर तो कभी उधर दिल लगा रहे ..
मोहब्बत कर रहे या तजुर्बे आजमा रहे।-
5 SEP 2020 AT 9:15
मेरे इन्तजार की तालीम है,
बस उस दिन लिए...
जब हम चारों हो,
तू मै चाय और शाम की बारिश...-
24 AUG 2020 AT 19:55
दृश्य को अस्लील तो दृष्टि बनाती है,
लिबास का तो बस बहाना होता है।-
10 AUG 2020 AT 10:47
ये लोग ये दुनिया वैसे नहीं है,
जैसे तुम्हे दिखाई देते है..
सब बेरंग दुनिया के चांद है
सब मुखौटे है औरो के
मुझे तो ये मेरे पीछे तलवार की धार दिखाईं देते है
और ये दोस्त दोस्त क्या लगा रखा है
मुझे तो ये किसी और के परछाई दिखाई देते है।-
10 AUG 2020 AT 9:29
माना मोहब्बत वक्त की मोहताज नहीं होती,
पर हम ठहरे चाय के शौक़ीन
जितना उबलेगी..
स्वाद उतना ही बेहतर होगा।☺️-
10 AUG 2020 AT 9:18
मैं उलझी सी पहेली हूं,
तुम सुलझी सी राय प्रिये,
मै बिस्किट हूं parle-g..
तुम गरमा गरम सी चाय प्रिये😍-