md salman   (Salman Parwez)
277 Followers · 40 Following

read more
Joined 13 September 2020


read more
Joined 13 September 2020
18 OCT 2024 AT 10:31

कोई मर गया तेरी दीदार के प्यास से
किसी का घर महका तेरे उतरे हुए लिबास से

-


14 OCT 2024 AT 19:16

छोड़ दी उम्मीद के तू कभी सुधर सकती है
या कभी मुझे खोने से डर सकती है
अपनी आंखों में आंखें डाल और खुद से पूछ
तू एक साथ मोहब्बत कितनों से कर सकती है

-


12 OCT 2024 AT 18:56

जब मैं तुम्हें नशात-ए-मोहब्बत ना दे सका..२
गम में कभी सुकून-ए-रिफाकत ना दे सका..२
जब मेरे सब चराग ए तमन्ना हवा के हैं..२
जब मेरे सारे ख्वाब किसी बेवफा के हैं
फिर मुझको चाहने का तुम्हें कोई हक नहीं...२
तन्हा कराने का तुम्हें कोई हक़ नहीं...

-


6 OCT 2024 AT 20:23

कोई तरसता रहा फकत दीदार को

किसी को सारे तिल दिखाए गए

-


2 OCT 2024 AT 15:51

हमें अहमियत तक नहीं दी जा रही थी
किसी को जिस्म दिया जा रहा था
और हम उसी के लिए जान दे रहे थे

-


30 SEP 2024 AT 18:28

हम बिछड़े नहीं थे मुझे छोड़ा गया था

मुझे कभी ढूंढा नहीं गया.. मैं वो हूं
जो बस यूं ही मिल गया था..!!

-


29 SEP 2024 AT 17:35

वो चाहती है रिश्ता मुझसे भी ना टूटे बात उससे भी हो
यानी सूरज भी न डूबे और रात भी हो
अगर उसे लगता है उसने जो किया सही किया मेरे साथ
खुदा करे की फिर ये सही उसके साथ भी हो
मेरे इस हाल का शायद तब जाकर इल्म होगा उसे
जब उस से ज़िंदा रहा भी ना जाए और ज़िंदा रहना भी हो
कयामत कुछ इस क़दर बरपे की कुछ पहलू में न हो
आंख में आंसू एक ना आए और दिल रोया भी हो

-


27 SEP 2024 AT 20:34

Woh kehte hain ke sirf hamse mohabbat krte hain...
Hum jaante hain ke nazrein chura ke woh kya kya krte hain...
Ladkhadate rahte hain woh dusron ki bahon me...
Aur khaa ke thokar hamare hi kadmo me girte hain...

-


19 SEP 2024 AT 8:11

.




-


17 SEP 2024 AT 12:08

बहते हुए अश्कों की रवानी में मरे हैं
कुछ ख्वाब मेरे ऐन जवानी में मरे हैं
कबरों में नहीं हमको किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं

-


Fetching md salman Quotes