अजीब इश्क़
-
Sapiosexual
मुझे पड़ना क्योंकि मैं तुम्हे लिखता हूँ।
मयंक(चंद्रमा)
काम ... read more
कुछ सवाल है मेरे जवाब दोगी"
"सब कहते हैं मेरे साथ कोई नहीं रह पायेगी तुम रह पाओगी क्या"
"थोड़ा सा बिगडा हुआ हु मुझे सुधार पाओगी क्या"
"कभी अपनी जिंदगी से हार जाओ तो मेरे साथ हर पाओगी क्या"
"मेरी हर लड़ाई मेरे साथ लड़ पाओगी क्या"
"जिम्मेदारिया बहुत है उनको बांट पाओगी क्या"-
उसकी बद्दुआओ में असर नहीं है,
मैं बीमार तो होता हूँ पर मरता नहीं।।-
हर पुरुष नहीं चाहता औरत के बिस्तर तक जाना,
कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ़ गोद मे सर रख कर रोना चाहते हैं।-
बिस्तर पर स्त्री की चीखों से उत्तेजित हो जाने वाले लोग,
अक्सर उनकी तेज आवाज से नाराज़ हो जाते हैं...!!-
लव बाइट तो लिखी ही नहीं भाग्य में,
एक दो बार कुत्ते ने काटा है बस..!!-
ये जो तुम सांता बनी घूम रही हो,
अभी कुछ माँग लेंगे तो दे नहीं पाओगी!!😆-
अपने गुजरे हुए आयाम से नफ़रत है मुझे,
अपनी बेकार तमन्नाओं पर शर्मिंदा हूं मैं ।।-
ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी शमशान सा लगता है..!-