Mayank Swami   (Swami ji)
14 Followers · 10 Following

Insta id- swami___ji
Joined 26 March 2018


Insta id- swami___ji
Joined 26 March 2018
24 JUL 2022 AT 10:54

परिस्थितिया ऐसी भी आयेगी जब घना अंधेरा ही अंधेरा होगा , घना अंधेरा होगा और तुम्हे लगेगा कि तुम्हे दफना दिया गया है.... जबकि कहानी ऐसी नही होगी,
हो सकता है तुम्हे रोपा गया हो, इस आस से की तुम दोबारा नयी शुरुवात कर सको ठीक बीज की तरह

-


16 JAN 2022 AT 1:07

क्या हुआ जो मैदान हार गए ।
अभी सबकुछ नहीं हारे।।

-


1 DEC 2021 AT 16:21

चश्मा भी साफ है और चश्म भी
मगर फिर भी सब धुँधला सा क्यों है ?

-


6 OCT 2021 AT 17:33

The Sun Will Shine Someday.

-


27 SEP 2021 AT 22:46

ख़्वाब बड़े क्या देख लिए!
आंखों ने साथ छोड़ दिया !!

-


17 APR 2021 AT 9:27

धर्म सरकारों को जवाबदेही से मुक्त कर देता है

-


12 DEC 2020 AT 23:44

माँ में तुम्हे कभी रोने नहीं दूंगा!
ये सुनते ही मेरी माँ रोने लगी!!
😊

-


18 DEC 2019 AT 21:44

वो मसूरी सी दिखती, वो नैनीताल सी लगती है।
उसकी आंखें झीलों जैसी, वो भोपाल सी लगती है ।।

-


10 OCT 2019 AT 22:41

Kya kya samet luun is kashmakash
zindagi mein,
Ek taraf manjil hai to ek taraf
bichhadta dil hai.

-


8 OCT 2019 AT 13:42

आज के रावणो के सामने तो,
वो रावण देवता था।
जिसने सीता को छुआ तक ना था,
आजके रावण ने तो दूध पीती बच्चियों को तक नहीं छोड़ा।।

-


Fetching Mayank Swami Quotes