सभी देशवासियों को कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।।
-
जब तुमको भूख लगे
खोजने पर भी रोटी न मिले
तब याद करना की भारत चौथी शक्त... read more
सभी देशवासियों को "जगन्नाथ रथ यात्रा" की हार्दिक शुभकामनाएं।
रथयात्रा का यह शुभ अवसर सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाए।-
विकास कागज पर है। धन आवंटन कागज पर है और नौकरियां मुंह में हैं।
जनता को समझना चाहिये कि अब यह विकास का झांसा महंगा पड़ने लगा है।
-
बकस्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन की "साइकिल यात्रा"
26 से 30 जुलाई 2021 को छतरपुर से बक्सवाहा तक आयोजित की गई है। सभी साथियों से अनुरोध है कि अपनी संस्कृति, अपनी धरोहर व अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए इस यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीजिए।
-
मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता, और भाईचारा सिखाता है - चंद्रशेखर आज़ाद
महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन 🙏-
जब सारे पेड़ कट जाएंगे जंगल तबाह हो जाएंगे जब सारे जानवर मर जायेंगे...
बारिश बंद हो जाएगी..
बचा हुआ पानी ज़हरीला हो जाएगा और हवा सांस लेने योग्य नही बचेगी।
उसके बाद मानव जाति को अक्ल आएगी कि पैसों से आप पानी, खाना, सांस नहीं ले सकते।-
We have to save trees, forests, river and wildlife.
The forests, animals and the river cannot raise their voice but we can ..-
सात माह से चल रहे किसान आंदोलन से किसान का आत्म सम्मान बढ़ा हैं, किसान जात पात धर्म से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में बंध कर अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हुआ है।
-
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि करके नरेंद्र मोदी सबकी जेब से पैसे निकाल कर अपनी व अपने पूंजीपति मित्रों की जेबें भरने में लगे हैं।
-
वे बीमारी के खिलाफ युद्ध छेड़ते हैं। उन्होंने खुद को हमारे लिए जोखिम में डाल दिया। वे योद्धा हैं, वे नायक हैं। जो सफेद कोट में जान बचा रहें हैं उन सभी COVID योद्धाओं का हम धन्यवाद करते हैं और उन्हें सलाम करते हैं।
-