सही और गलत सीखा कर चले गए वो,
और हम अब भी सीख रहे है अंतर ।
They learned right and wrong and went away ,
And we are still learning the difference.
-
कृप... read more
दोनों हाथ काट लिए है
अच्छी बात ये है कि ,
रक्त अब भी बह रहा है ।
Both hands are amputated
The good thing is that ,
Blood is still flowing.-
इच्छाओं को रोक सकते है
आत्मसम्मान के लिए ,
लेकिन आत्मसम्मान को नहीं ।
Can stop wishes
For self esteem ,
But not self-respect .
-
बिक रहा वो '
और खरीद रहा उम्मीद जीने की ।
He is being sold '
And buying hope to live .-
खामोश तो कभी ना कभी होना है ,
खुद की अपुर्णता या अधूरेपन के लिए ।
Silence has to happen sometime,
To own imperfection or incompleteness.-
किताब पर धूल है ,
जिंदगी की बड़ी भूल है !
Dust on the Book ,
Life is a Big Mistake .
-
दृष्टि सच्ची है , The vision is true ,
तो बेशक So of course
सृष्टि अच्छी है ! World is good .
-
सुकून को निमंत्रण दे दो कि आज बहुत दूर चलेंगे
इतना भी मत सोचो अब,कौनसा बार बार मिलेंगे ,
Invite the comfort that today we will walk very far
Do not think too much now, who will meet reduplicative-
सोचना ,कहना और करना ये तीनों साथ हो
तो नियम,शर्त ,कसम ,वादे की जरूरत नहीं ।
Think, say and do these three together
Terms, condition, promise not needed.-
गहराई तक सुना है ,देखा है ,
लेकिन भीतर तक नहीं जाग सके....
heard deeply,seen
but could not wake up inside...-