Magician Of Words   (░▒ Magician of words ▒░)
1.2k Followers · 4.5k Following

read more
Joined 14 September 2021


read more
Joined 14 September 2021
15 JUL AT 22:16

किस काम की
ये बारिश
जिससे
हो जाए जूकाम
बड़ा प्यारा है
तूम्हारा
नाम प्रिये
पर नाम लेते ही
हम हो
जाते हैं बदनाम

-


15 JUL AT 22:11

खाली होते जाओ तूम
क्योंकि भरते जा रहे हैं हम

-


15 JUL AT 22:07


हां तूम्हे रखते हैं हम यकिनन भीतर
पर भीतर भी तूम करती हो,सब तीतर भीतर

-


13 JUL AT 17:21

हल्के में मुझे मत लो
क्योंकि शाम को हल्के दो पेग नहीं लेता हु
😀😀😀😀😀😀😀

-


13 JUL AT 16:28

कैसे भुले अपने अतीत को
संभालकर रखती हु मन के मीत को
भूले बीसरे गीत सुनती हु
आयेंगे जरूर, संभालकर रखी है प्रित को

-


13 JUL AT 16:21

बदल दिया उन को मेंने
उस ने भी दिल की अदला-बदली कर ली
अब बदल गये है वो
तो हमने भी उनके साथ बग़ावत कर ली

-


13 JUL AT 16:17

भर दिया है ख्वाबों से दिल का कोना कोना
हम तो हे ही आप के क्या आप हमारे हो ना..?

-


13 JUL AT 16:14

हम भी मोड़ पे खड़े रहे,क्योंकि वो मूडना चाहती हैं
बारिश में मुड बन गया,क्योंकि वो भी मुड बनाना चाहती है

-


13 JUL AT 10:08

याद करते क्यों नहीं ये याद आपको हम हरदम करवायेंगे
ये हवा की हर सुर्खियां के साथ आपको हम एहसास जरूर करवायेंगे

-


13 JUL AT 10:03

अजी तुम लाखों में एक हो रूठो मत
अपना मान चुके हैं आप को पर हमें मनाना नहीं आता

-


Fetching Magician Of Words Quotes