किस काम की
ये बारिश
जिससे
हो जाए जूकाम
बड़ा प्यारा है
तूम्हारा
नाम प्रिये
पर नाम लेते ही
हम हो
जाते हैं बदनाम
-
Magician Of Words
(░▒ Magician of words ▒░)
1.2k Followers · 4.5k Following
Teacher
जिल्ला कक्षा की काव्य स्पर्धा में दो बार नंबर
Gujarat cine media AWARD से सन्मानित
... read more
जिल्ला कक्षा की काव्य स्पर्धा में दो बार नंबर
Gujarat cine media AWARD से सन्मानित
... read more
Joined 14 September 2021
15 JUL AT 22:16
15 JUL AT 22:07
हां तूम्हे रखते हैं हम यकिनन भीतर
पर भीतर भी तूम करती हो,सब तीतर भीतर-
13 JUL AT 17:21
हल्के में मुझे मत लो
क्योंकि शाम को हल्के दो पेग नहीं लेता हु
😀😀😀😀😀😀😀-
13 JUL AT 16:28
कैसे भुले अपने अतीत को
संभालकर रखती हु मन के मीत को
भूले बीसरे गीत सुनती हु
आयेंगे जरूर, संभालकर रखी है प्रित को-
13 JUL AT 16:21
बदल दिया उन को मेंने
उस ने भी दिल की अदला-बदली कर ली
अब बदल गये है वो
तो हमने भी उनके साथ बग़ावत कर ली-
13 JUL AT 16:17
भर दिया है ख्वाबों से दिल का कोना कोना
हम तो हे ही आप के क्या आप हमारे हो ना..?-
13 JUL AT 16:14
हम भी मोड़ पे खड़े रहे,क्योंकि वो मूडना चाहती हैं
बारिश में मुड बन गया,क्योंकि वो भी मुड बनाना चाहती है-
13 JUL AT 10:08
याद करते क्यों नहीं ये याद आपको हम हरदम करवायेंगे
ये हवा की हर सुर्खियां के साथ आपको हम एहसास जरूर करवायेंगे-
13 JUL AT 10:03
अजी तुम लाखों में एक हो रूठो मत
अपना मान चुके हैं आप को पर हमें मनाना नहीं आता-