किसी दिन खबर आये मेरे मरने की ज्यादा अफशोश मत करना, वैसे भी कहा जिन्दा हूं।
-
पर माँ के लिए फरियाद लिखती हूंँ
वह साथ नहीं है इस दुनिय... read more
मैं भावनाओं से हारी लड़की
देखने में लक्जरी लाइफस्टाइल है।
आइफोन भी है खाने कि कोई कमी नहीं।
पर भावनाओं से वंचित रह गयी
उदासी में ना मां ने गले लगाया न बाप ने माथा चूमा, सोचा जीवन साथी जो होगा वो ये कमी पूरी करेगा,
और सच ये है कि ये सपना भी अधूरा रह गया, क्या करना महंगे गिफ्ट्स का जब भावनाओं को समझने वाला न हो।-
मैं भावनाओं से हारी लड़की
देखने में लक्जरी लाइफस्टाइल है।
आइफोन भी है खाने कि कोई कमी नहीं।
पर भावनाओं से वंचित रह गयी
उदासी में ना मां ने गले लगाया न बाप ने माथा चूमा,
सोचा जीवन साथी जो होगा वो ये कमी पूरी करेगा,
और सच ये है कि ये सपना भी अधूरा रह गया,
क्या करना महंगे गिफ्ट्स का जब भावनाओं
को समझने वाला न हो।-
हाल सभी पूछा करते हैं कैसे हो?
हक़ीक़त में उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता
तुम जैसे भी हो ।-
इस साल से यही उम्मीद है कि मैं बोल सकूं
2025 साल सबसे अच्छा रहा 🤞❤️-
अगर करवा चौथ पर जीवन साथी दिल से सीने से लगा कर माथा चूम कर बोल दें मैं हूं न तेरे साथ दुनिया में इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है ,,,,,,
-
मेरी प्यारी दादीमाँ छोड़ कर तुम चली गई इस दुनिया से हमें 🥹
अब कभी दिखोगी नहीं ये दुख रहेगा😭
जब हम घर आयेंगे तो घर का कोना सूना होगा 😭
तुम्हारे फ़ोन का इंतज़ार रहता था
अब कौन हमें फोन करेगा😭
फ़ोन में सेव तुम्हारा नंबर नजरें वहीं पर रुक जाती हैं,
इस इस आधुनिक युग में काश इंसानों का बैक-अप हो पाता।😭
आपने कहा कहीं जाते है वो यही रह जाते हैं यादों में,किस्सों में हिस्सों में 😭
आप दादाजी के साथ खुश रहो 😭🙏🏻 भाव पूर्ण श्रद्धांजलि प्यारी दादी मां 😭-
Day -3
किरदार तो भगवान हमारा तय करते हैं,
हम अभनिय करते रह जाते हैं।
लक्ष्मी रावत कुम्मी ©️-
Day -2
उगते सूरज कि रौशनी में ख़ास बात यह है ,
उसके लिए धरती पर हर एक प्राणी समान है ।
फ़र्क़ करना तो सिर्फ़ इंसानों कि फ़ितरत हैं।
लक्ष्मी रावत कुम्मी ©️
ॐ नमः शिवाय 😭🙏🏻-
Day -1
सुबह - सुबह अपने हाथ से लगे पौधे पर
खिलते फूल को देख भीनी खुशबू के साथ
मीठी हंसी कान पर आहिस्ता से बोली,
" कुम्मी," ज़िन्दगी सच में बहुत प्यारी है!-