Larika   (Larika Shakyawar)
353 Followers · 159 Following

read more
Joined 2 May 2017


read more
Joined 2 May 2017
24 APR 2021 AT 1:10

वो कहते है ना कि जिस एक वक्त पर आ कर
जहा इंतजार खत्म हो जाए
और चाहत मुकम्मल सी लगने लगे,
बस उसी एक वक्त का इंतज़ार है...

-


30 AUG 2020 AT 23:00

ऐसा नहीं कि मुझे चाँद पसंद नहीं
या चाँदनी रात से मुझे परहेज है,
मुझे पसंद है कुदरत के करीब रहना,
रात भी मुझे प्यारी है, दिन भी मुझे प्यारा है,
अच्छा लगता है चाँदनी रात में बैठना,
ठंडी हवा साथ दे तो सोने पर सुहागा,
सुबह - सुबह की धूप, पक्षियों का स्वर,
उगता सूरज, खिल चुकी कलियाँ, फूल
यह सब पसंद है मुझे,
पर अगर पूछो चाँद या सूरज तो सूरज कहूंगी,
पर इस बात से भी इंकार नहीं कर सकती
कि ठंड में सूरज का इंतजार रहता है
और गर्मी में चाँद का,
हूं तो आखिर इंसान ही ।

-


22 AUG 2020 AT 18:22

मन में मैल, मुंह पर मिठास,
रीत तो जैसे सदियों से चली आई है,
इतिहास भी गवाह है,
कैसे अपनों ने ही घात लगाई है,
स्वार्थ तो जैसे सर्वोपरि,
अधिकांश लोगों की सोच, यही कमाई है,
असर तो आया है हम पर भी थोड़ा,
ना बोले मुंह पर तो क्या
सच्चाई कहा आज तक बदल पाई है,
बोल कड़वे, साफ दिल वालों की
यहां एक बात ना चल पाई है,
कटाक्ष की बारिश उन पर
नीति हमने अपनाई है।

-


17 AUG 2020 AT 21:30

सफलता कहती है...
कोई बंधन, मोह अगर ना रोक सके तुम्हे
तो समझ लेना सही दिशा में जा रहे हो,

दुनिया कहती है...
Life is so unfair,
ऐसा ना हो सफलता मिल जाए
और रिश्ते पीछे छूट जाए,

मन कहता है...
कर्म करते चल सब अच्छा होगा।

-


6 MAY 2020 AT 15:14

वो बोलता नहीं था
आंखें उसकी बोलती थी,

वो ज़ाहिर नहीं करता था मन की बात
पर छुपा भी नहीं पाता था,
हाव भाव की भाषा सब कह जाती थी,

बुद्धिजीवी था, प्रतिभावान भी,
सब कुछ समझ कर भी अनजान बनने का हुनर
नायब था उसके पास,
कुछ ऐसा था वो आइंस्टीन, दोस्तों का हितैषी,

यूं तो विशेषता अनगिनत है उसकी,
बयान करने को उसका नाम ही काफी है,
और क्या परिचय दूं, वह गुणों का धनी,
उसका मात्र एक प्रभाव ही काफी है ।

-


30 APR 2020 AT 0:27

Ye jo feeling hoti h na
Joro joro se dil dhadkta hai
Aur mann khi tahalne nikl pdta hai
Kal ke darwaze khatka ke wapas laut bhi aata hai
Kbhi kbhi hi aati hai
Pr jo bhi ho, jesi bhi hai... Acchi hai...
#Bhatkta Mann

-


15 FEB 2020 AT 11:38

सालों साल बीतते चले जाएंगे,
कभी - कभी बैठकर हम
क्या खोया, क्या पाया का हिसाब लगाएंगे,

ज़िद करके जद्दोजहद से मुकम्मल किए
ख़्वाब मन पर गहरी छाप छोड़ जायेंगे,
अच्छा वक्त याद कर हम खुश ज़रूर हो जायेंगे,

बुरे वक्त और रंजिशे काफी कुछ सीखा चुकी होंगी,
भविष्य में वही गलती ना दोहराने की कसम हमने
खा चुकी होगी,

हारना नहीं तुम्हारी फितरत, आते जाते इम्तिहान यही याद दिलाएंगे,
अकेले खड़े रहकर भी आगे हम, बड़ी से बड़ी जंग जीत जाएंगे,

जिंदगी का सफर है सुहाना,
हर लम्हे को मुस्कुराते हुए जीतें चले जाना
यही मूलमंत्र काम आते चले जाएगा,
ज़िन्दगी का यह सफर, यूं ही तय हो जाएगा ।

-


6 JAN 2020 AT 0:28

अदरक की महक, गुड़ की डली
उबाल कड़क चाय का,
एक रस्म सी हो चली !

-


8 DEC 2019 AT 2:02

नसीहत देते फिरते है हम
पल पल, हर कदम पर,
खुद की ज़िन्दगी में उथल पुथल का
समाँ ही खत्म नहीं होता ।

फिर भी ज़िन्दगी जी रहे है ऐसे
मानो गुलज़ार हो गई हो
ऐसी सोच, रवैये के आगे तो
लाख रंजिशे परास्त ।

-


2 DEC 2019 AT 14:39

Any relation is like a small plant you nurture it and it grows too but when it comes to taste of it's fruit there is still uncertainty of being sweet or sour. But still never forget, Hope, Faith, Love are the base of existence.

-


Fetching Larika Quotes