Kushal Agrawal   (CA Kushal Agrawal)
64 Followers · 32 Following

read more
Joined 3 November 2017


read more
Joined 3 November 2017
23 AUG 2020 AT 18:45

Last date to file income tax return (ITR) for Financial Year 2018-19 is 30th Sept 2020 and for the Financial Year 2019-20 is 30th Nov 2020.
File return for your benefits, not Government's.

-


2 MAY 2020 AT 22:53

रात ढल रही है और ढलती हुयी रात सच के और करीब ले आती है खासकर तब जब आसमाँ में चाँद बिल्कुल आधा हो| ऐसा लगता है कि सफ़ेद चाँद जो है वो कभी नहीं बदलेगा और बचा आधा हिस्सा जो अन्धकार का है वो भी कभी हमने ऐसा ही माना था लेकिन वक़्त ने धीरे धीरे हमारी उम्मीदों पर से पर्दा हटा दिया| हम जानते है कि बाकी आधा चाँद भी एक बार फिर हमें दगा देगा लेकिन फिर भी यकीन करना नहीं छोड़ते क्योंकि हमारे स्वभाव में ही प्रेम करना और चोट खाना है| ये प्रेम और यकीन हम शून्य पर भी करेंगे और ये हमारे विश्वास का ही नतीजा है कि हर बार शून्य में प्रकाश जरूर आता है|

#ढलते चाँद से बाते ☺️☺️

-


15 APR 2020 AT 18:47

मैं तुम्हे तब याद नही करता जब किसी पुराने गाने की धुन बज रही हो,
मैं तुम्हे तब याद करता हूं जब कोई नया कवि पहली बार कविता सुनाता है।

मैं तुम्हे तब याद नही करता जब कोई झरना अपने वेग से बह रहा हो,
मैं तुम्हे तब याद करता हूं जब कोई छोटा बच्चा हथेली में भरके पानी पी रहा हो।

मैं तुम्हे तब याद नही करता जब सिगरेट के आखिरी कश के बाद कुछ तलब रह जाती,
मैं तुम्हें तब याद करता हूं जब किसी की गोद मे लेटकर रोने का मन होता है।

मैं तुम्हें तब याद नही करता जब मुझे सारे संसार से घृणा होने लगती है,
मैं तुम्हें तब याद करता हूं जब मुझे सिर्फ एक शख्स से प्रेम करना होता है।

-


12 APR 2020 AT 8:27

तुम्हारे झुमके से खेलना मंदिर की घंटी
बजाने जैसा है। तुम्हारे आंखे पढ़ना
किसी मूरत में खोने जैसा है। तुम्हारे
गाल पे अंगुलिया फिराना माथा टेकने
जैसा है। तुमसे बाते करना ईश्वर से
साक्षात्कार करने जैसा है।

-


11 APR 2020 AT 21:28

रह रह के याद आते है माजी के जख्म,
ज़िन्दगी इतना भी आगे नही बढ़ी जानां।

-


11 APR 2020 AT 21:23

बोतल में रहके तो इसको घुटन ही होती होगी,
बर्फ में घुलने के बाद देखना शराब का चेहरा|

-


9 APR 2020 AT 14:52

बहुत प्यारे, मानव कौल सर के लिए-

तुम मुझे छोड़ कर मत जाना,
तुम मुझे तबाह करना जैसे शहरों ने तबाह कर दिए कच्चे रास्ते,
निग़ल जाना मुझे हलाहल की तरह महादेव बनकर,
या रेत देना गला जैसे परसुराम ने काटे थे क्षत्रियो के सिर,
या फिर घोंप देना चाकू पेट मे जैसे क्राइम पेट्रोल में दिखाते है हर रोज,
दाग देना गोल मेरे ही पाले में और फिर इसे गलती बोल देना,
बनके आना लहरे और तोड़ देना बांध समझकर,
.....
बस तुम मुझे छोड़कर मत जाना,
क्योकि मेरे कवि ने कहा था कि छुटी हुई चीज़ों की जड़े उग आती है।

-


26 FEB 2020 AT 0:23

तुमने सुना होगा अगर मेरे कहे से ज्यादा,
जान जाओगे कि मै हूं एक किस्से से ज्यादा,

शराब, किताब, ख्वाब, शबाब कुछ भी सुकून न दे,
आंसू खिलखिलाते है मेरे कहकहे से ज्यादा

खेल खेल में हम इतना ज्यादा खेल लिए हम,
हमारा खेल याद रखा जाए आंकड़े से ज्यादा,

वो आखिरी शब जिसकी सुबह ही नहीं हुई,
तेरे बिन जलते रहे उसमे हम दिए से ज्यादा।

-


19 JAN 2020 AT 21:10

हमारी आदते बुरी है, तुम आदत नहीं बदलोगे,
अगर वो वहशत है तो वहशत नहीं बदलोगे,

मोहब्बतें सारी हमने जाया करदी अरसे पहले,
दिल में है जो बाकी वो नफरत नहीं बदलोगे,

चार छ बरस बाद हम भूल जाते है सबको,
वादा करो तुम ये चाहत नहीं बदलोगे,

तेरे शाने पर रखा है अभी तक सर मेरा,
मेरे आंसुओ की हिफाजत में करवट नहीं बदलोगे,

तेरे हर्फ दर हर्फ में झलकता है बदन तेरा,
लहज़ा बदल देना मगर लिखावट नहीं बदलोगे,

मै भी बदला हूं यार तेरी आमद के बाद थोड़ा,
मगर इल्तिज़ा है कि तुम मेरी सूरत नहीं बदलोगे।

-


30 NOV 2019 AT 2:39

मेट्रो में चूड़े से भरे हाथो में लैपटॉप बैग लेकर चलने वाली लड़कियां दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियां होती है।

-


Fetching Kushal Agrawal Quotes