तेरे आने के एहसास से
सारे गम भूल जाते है हम
तुझे पाने के आस से
तू मेरी हर सांस में बसी है
एक खुशबू की तरह
ये खुशबू न जाएगी
कभी हमारे पास से।
-
KUNDAN JHA
(Its kj)
35 Followers · 17 Following
Closed
Joined 16 June 2020
6 DEC 2023 AT 17:14
7 DEC 2022 AT 10:38
मेरे हाथों में तेरा हाथ चाहिए
जिसकी कोई सुबह न हो
ऐसी खूबसूरत रात चाहिए।-
14 DEC 2021 AT 22:40
सुन कर भी नही सुना
ये मोहब्बत भी
कितनी अजीब होती है
कोई साथ हो के भी
साथ नही होता।
और कोई दूर हो के भी
अपना सा लगता है ।-
14 DEC 2021 AT 22:36
इस कशमकश से भरी जिंदगी में,
एक कमी सी महसूस होती है
पता नही क्यों ये आँखे बिन
आँसू के भी रोती है !
-
28 JUL 2021 AT 17:43
अधूरी सी बात छोड़ गया
चंद मुलाकातों का जो रिश्ता था
आज वो भी तोड़ गया।-
25 APR 2021 AT 13:33
तेरा मेरा न कोई मेल है,ऊपर वाले का ये अजब खेल है
दिल कहे तुम मेरी हो,दिमाग कहे तू इसमे भी फैल है।-
25 APR 2021 AT 12:56
हसरतें तो उनकी भी पूरी नही होती
जो तकदीर लिखते है
हौसलो की दीवार संभाल के रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि यही तो उम्मीद टिकते हैं।-
25 APR 2021 AT 10:56
लफ़्ज लफ़्ज को समझ जाएं तो क्या बात हो
खत्म न हो जो कभी ऐसी एक मुलाकात की रात हो।-