kumar navneet vatsa   ("प्यासा")
23 Followers · 15 Following

वो सूफी का क़ौल हो या पंडित का ज्ञान,
जितनी बीते आप पर उतना ही सच मान।
:- निदा फ़ाज़ली
Joined 19 May 2017


वो सूफी का क़ौल हो या पंडित का ज्ञान,
जितनी बीते आप पर उतना ही सच मान।
:- निदा फ़ाज़ली
Joined 19 May 2017
25 NOV 2019 AT 21:05

ये हर कसूरवार सोचता था।

-


29 MAY 2019 AT 19:11

सिलसिला !
उनकी शिकायतों का और,
मेरी आजमाइशों का ।

-


27 MAY 2019 AT 20:42

मेरी आह भी तेरी,
मेरी वाह भी तेरी ।

-


20 MAY 2019 AT 19:24

मुझे उनकी फिक्र है,
इस फिक्र कि उन्हें....
...फिक्र नहीं।

-


8 MAY 2019 AT 21:30

किस्त - दर - किस्त अपनी तलाश जारी है

-


23 MAY 2018 AT 7:48

मुझ में मेरा होना,
जैसे गुनाह हो गया ।

-


17 DEC 2017 AT 18:59

उफ्फ !
बेसाख्ता से पत्ते, सर्द हवाएं.....
तुमसे दूरी और, नाकाम होती तुमसे
मिलने की हर साजिशें।।

-


25 SEP 2017 AT 23:04

पूछा जो मैंने उनसे आज,
मीठे में क्या है....
उन्होंने मुस्कुरा के,
अपने होठों को मेरे होठों पे रख दिया !!!

-


28 AUG 2017 AT 20:58

हमे खुद जलाने का हुनर पता है,
तभी तो हम रोशनी के मोहताज नहीं।

-


10 AUG 2017 AT 19:55

इतवार का भी दर्द होता है, साहब....
कभी स्कूल न जाने वाले बच्चों से पूछा है।

-


Fetching kumar navneet vatsa Quotes