ABHISHEKK MISHRA   (ABHI MISHRA)
64 Followers · 5 Following

Joined 12 September 2017


Joined 12 September 2017
13 JAN AT 23:00

रहेगा मलाल हमेशा शराब को , इन ओठों को चूमने का !
हम "गम ओ तकलीफ" चाय के धुएं की तरह उड़ा दिया करते हैं !

-


19 NOV 2023 AT 23:03

मुद्दतों से तमन्ना दिल में दबा कर रखा था !
भरपूर कोशिश और काबिल होने के बाद भी , वो किसी और का हुआ - रोहित शर्मा 2023 विश्व कप कप्तान

-


1 NOV 2023 AT 0:32

पैसे के साथ साथ , वक्त भी हार चुका हूं जुए में !
नहीं चाहता अब कुछ भी जीतना जुए में..

-


15 OCT 2023 AT 11:22

मालूम है ! अब कोई और तेरी खूबसूरती पर अल्फाज़ लिखता होगा !
आइना , कयामत तक..मुझ सा शायर तेरी आखों नहीं देख पाएगा !

-


31 AUG 2023 AT 9:23

बहुत डर डर कर तेरी शकल देखता हूं ,
काश ! तेरा कोई भाई , बाप ना होता !

तू कहां इंसानों की सूरत में आ गई है !
कुछ ना भी होता तो खुदा , तेरा शौहर होता !

मैं मौत भी नहीं मांग सकता हूं , सनम !
सुना है कि , तेरे मजहब में , मौत के बाद फिर कोई जन्म नहीं होता !

अमीरों की बस्ती में घर लेना है मुझे !
जहां मुहब्बत ना सही , जिस्मों का क़िस्त तो आसान होता !

-


17 JUL 2023 AT 1:56

अब उस तरन्नुम में क्या ही उल्फत बाक़ी है !
ये रश्क , रंजिश और रफीक़ की बस एक छोटी सी कहानी है !

तरन्नुम - राग
उल्फत - प्यार
रश्क - ईर्ष्या
रंजिश - पीड़ा
रफीक - दोस्त

-


17 JUL 2023 AT 1:47

लाज़मी है उसका मुझसे दूर जाना
गुनाह है बूंद को समन्दर करना !

-


17 JUL 2023 AT 1:42

एहतियात के साथ दोस्ती करना !
हर हाथ मिलाने वाला शख्स , गर्दिश में साथ नहीं होता !

गर्दिश - ख़राब समय

-


17 JUL 2023 AT 1:31

ख़्वाब लिखते-लिखते , फ़कीर को खुदा लिखा !
अमलीजामा पहनाते-पहनाते खुदा ने उसे फ़िर फ़कीर लिखा।

-


17 JUL 2023 AT 1:24

हादसा होना भी ज़रूरी है ज़िंदगी में !
वरना लोग तजुर्बों से एक हद तक ही तो सीखते हैं !

-


Fetching ABHISHEKK MISHRA Quotes