We mature more with circumstances,
Not by age.— % &-
Chalte chalte thak gaye ho,
To thodi der baaith bhi jao.
Zindagi haseen Safar hai ,
Koi imtehaan nahi.— % &-
नाही हिंदुओं से नाही मुसलमानो से,
इस मुल्क़ को तकलीफ़ है गद्दारो और बेईमानो से।
जिन्हें हम हार समझ बैठे थे गला अपना सजाने को,
वहीं अब नाग बन बैठे है हमी को काट खाने को।-
कंधो पे बस्ता लिए चल पढ़े थे हम,
उस जगह जहा हमे न था कोई गम ।
दिन ढलते गए, राते रंगीन करते गए,
पता ही नहीं चला हम इतने बड़े कब हो गए।
अब जब बिछड़ने का समय आ गया था हमारा,
हमारी ज़िंदगी ने नया रुख ले लिया आवारा ।
यू कुदरत ने एक नया मोड़ ले लिया,
शायद उसे भी हमारा बिछड़ना मंज़ूर न आया ।
अब हमारी ज़िंदगी रुक सी गई है उस पहेली पे,
ना तो हम उसे सुलझा पा रहे है और ना ही वो हमें सुलझने दे रही हैं।-
पहली बार जब तुमसे नज़र मिली तो खुद को संभाल नहीं पाए हम,
ना जाने क्यों खुद को तुम्हें देखने से रोक नहीं पाए हम।
तुमसे बात करके हमें अपना सा लगा,
ना जाने क्यों खुद को तुमसे बात करने से रोक नहीं पाए हम।
अब कुछ दिन का सफ़र बचा है हमारा,
ना जाने तुम्हारे बिना कैसे जी पाएंगे हम ।
-
मैं लाख कोशिशे कर लू तुम्हें पाने की,
नहीं रोक पाता हूँ तुम्हें।
यू तुम्हें देख के मुझे अपना पन लगता है,
पर ये दुनिया नहीं मिलने देती है मुझे तुमसे।
सोचता हूँ हम भी तुम्हें अपना ले खुद का समझ के,
पर शायद ये हमारे तक़दीर को भी मंजूर नहीं।
हमें यक़ीन है तुम भी कभी हमें अपना कहोंगे,
हम भी इसी इंतज़ार में जी लिया करेंगे।-
क्या रहा है ज़िंदगी में ,
अब नहीं है तमन्ना कुछ पाने की ।
बहौत जी लिए घुट घुट के,
अब हमें इजाज़त दो खुद को आज़ाद करने की ।
-
सब्र कर बंदे मुसीबत के वक्त गुज़र जाएंगे,
सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन गुज़र जाएंगे।
जो आज तुझे देख कर हस्ते है,
अरे जो आज तुझे देख कर हस्ते है,
वो कल तुझे देख कर राख हो जाएंगे।-
कदर करना सीख जो भी तेरे पास है,
ये दुनिया एक दुसरो की मोहताज है।
संभाल के रख जो भी तेरे पास है,
भूल मत तू भी किसी के लिए खास है।
तू ख़ुशी मना ले आज जो भी तेरे पास है,
वरना लोग तो आज भी इसके लिए मोहताज है।-