Furq hai unke mere bich Mai ek👆
Wo Prabhavshali hai💪
Or hum pratibhashali 🙋😊-
Na smjho ki nasihato ki ab
Jarurat nhi mujhe ....
Nakam hongi sazishe unki
Jinhone kati h dilo ki jade....!-
एक रिश्ता बड़ा खास बना
जो की तेरे साथ बना
सदियों मुलाकाते नहीं होती तुमसे,
तुमसे बाते भी नहीं होती हर रोज़
फिर भी तुम खास हो गोपू मेरी दोस्त 😘❤️
दिल की तुम पाक हो
इसलिए मेरे लिए बहुत खास हो
तुम्हारा भोलापन मुझे अक्सर दिखता है
दिल तुम्हारा हर बात पर पिघलता है
दिमाग से नहीं दिल से सोचती हो तुम
इसलिए कई बार परेशान भी होती हो तुम
लोगो के पीछे भागना छोड़ दो
जो निस्वार्थ तुम्हारे साथ है
बस उनका साथ दो
तुम्हे परेशान देखकर
मुझे भी तकलीफ होती है
दिल का रिश्ता है तुमसे
तुम्हे खुश देखकर ही तसल्ली होती है
मतलबी दुनिया से थोड़े मतलब कम रखो
छिपे चेहरे अचानक नहीं दिखते
इस बात को समझो
सबपर आसानी से भरोसा मत करो
मतलबी लोगो के लिए ना रोया करो
दुनिया को मत बताओ तुम क्या हो
जो तुम्हे खास समझते है
बस उनके लिए खास रहो
हमेशा खुश रहो गोपु
रंजिश भरी दुनिया से दूर रहो gopu❤️...!!-
आज इतनी हसीन क्यों लग रही है ,
मौसम है बारिश का,
या वजह कुछ और ही है ।
दुखी है बहुत आजकल लोग सब यहां पर,
मौसम हुआ बारिश का
काम मरहम का कर रही है।
शाम तू ही बता ,
आज इतनी हसीन क्यों लग रही है
ख़ुश हुए समा
बेशक दो पल के लिए ही
भूल गए गम बेशक थोड़ी देर के लिए ही,
शाम तू ही बता ,
आज इतनी हसीन क्यों लग रही है ,
मौसम है बारिश का,
या वजह कुछ और ही है ।-
कोई हैं ....
से कोई था....
के बीच के फासले ने...
तोड़कर रख दिया है .!..🧐🙏!-
अब सिर्फ़ तेरा ज़िक्र होगा ,
लेकिन तुझसे कोई ज़िक्र नहीं होगा
ना जाने तुझसे मिलना मेरे दोस्त ,
अब किस जनम में नसीब होगा ।😢🙏
-
नज़र और नज़रिए में फर्क होता है 👈
मेरी नज़र कमज़ोर है 🤓👈
और तेरा नज़रिया👌👈-
माना अल्फ़ाज़ अलग है जरा,
पर ममता तो एक है ,
मां कहू या कहूं अम्मी जान
बात तो एक है !😊🙏-
तू भी चमकेगा सितारों की तरह ,
बशर्ते इश्क़ तुझे
उजाले से नहीं
अंधेरे से करना होगा ...!!!😊-
जब आप गलत काम करते-करते
अचानक से रुक जाते हो ,
असलियत में तभी आप
एक इंसान की श्रेणी में आते हो...!!!✌️✌️✌️-