मैं नही चाहती दिल दुखाना किसी का...
अक्सर मेरे अपने मुझसे रूठ जाते हैं
और ज़रूरत नही होती अल्फाज़ो की,
कई दफा रिश्ते खामोशियों में टूट जाते हैं!!
-
💫7teen
🖤Introvert
अपनी हद में रहकर भी तुम्हे बेहद चाहा है,
ये इश्क़ है इसे मज़ाक मत कहना
और जिस्म की फरमाइश हमसे होगी नही,
बस मोहोब्बत के नाम पर इस दिल में रहना।-
उम्मीद करते है हर काम में वो आगे बढ़े,
तो आगे आप भी बढ़ जाए!
माना बच्चे है तो इज़्ज़त भी करिए
बिलकुल नौकर न बनाए!
और थोड़ा भरोसा भी किया किजये,
तेरे भले के लिए किया है कहकर उन्हें यूँ न आज़माए।-
अभी नादान हूँ,कल समझदार बन जाऊँगी,
जिन्हें मुझसे उम्मीदे नहीं,उन्हें सपने सच कर बताऊँगी,
और मेरी कहानी बनाने वालों.....
एक दिन मैं अपनी कहानी खुद लिख कर दिखाऊंगी।-
मेरी रूह से पूछो दर्द मेरा,अंदाज़े क्यों लगाते हो!
और दूर जाने का इतना शौक है,तो फिर पास क्यों आते हो ?-
मेरी ज़िन्दगी की किताब
के कुछ पन्ने ऐसे है,
जिन्हें मैं कभी खोलना नही चाहती।
न कोई वजह पूछता है,
और न मैं वजह बताती।
काश! चाहकर भी मैं उन पन्नो
को निकाल फेकती,पर
ये तो खुदा के भी बसकी बात नही,
ज़िन्दगी कितनी भी बुरी हो
इसके आगे मौत की कोई औकात नही।-
काश! मेरी ज़िंदगी में वो हसीन पल भी आए,
जब हो तू, मैं और हमारी चाय !/!-
बात अगर भुलाने की है तो
तुम बेशक भूला देना,
हमारे बजाए किसी और को
अपनी बाहों में सुला लेना।-
मैं रूठ जाऊं तो मना लेना,
थोड़ी हमदर्दी जता लेना,
और नफरत है हमसे तो कोई गिला नही,
बस मेरे मरने पर बाहो में उठा लेना।-