Kewal Date   (kewaldate)
74 Followers · 48 Following

Following my hobby by writing..i am 23
Joined 31 January 2019


Following my hobby by writing..i am 23
Joined 31 January 2019
14 APR 2022 AT 0:52

बड़े दिनों बाद
हुई मुलाकात....
मेरी पुरानी पड़ी कलम से ।
फिर याद आया
हमने लिखावट से
जाम बनाना छोड दिया ही।

-


25 NOV 2021 AT 2:03

याद आयी कुछ पुरानी बाते
उन गुजरे हुये लम्हो की
हम मुस्कुराना चाहते थे मगर
कमबख्त आखों से आसू छलक आए

-


31 AUG 2021 AT 19:57

हुस्न के गहरे समंदर में ,
खुदको घिरा हुआ पाया
गिरने का डर था पहले
आखिरकार दिल गिर ही गया
अजीब सी दिल की कशमकश के बाद
मानो तलब लगी उसी समंदर की
उसी समंदर में गिर के प्यासा
दिल गोते खाने को जी करता है

-


13 JUN 2021 AT 10:57

ढूंढके समेटोगे तो ही मिलेगी
यु बैठे बैठे इंतज़ार करोगे तो
खुशिया बिखरी हुई ही मिलेगी

-


23 MAY 2021 AT 13:30

प्रेम म्हणून माणसाने
माणसास काय दिले ?
हृदय होते रे, तुझपासी!
कधी वापरावे नाही वाटले?
घृणा अहवेळनाने तू
तुझ्यातलेच तुझपन घालविले
प्रेम म्हणून माणसाने
माणसास काय दिले ?
गोडबोली चा साठा
कुठेतरी तुझा आटला
मनातल्या आनंदाचा
झाला तुझा निचरा
आपल्याच वागणुकीने
आपल्यांचेच अश्रू सांडले
प्रेम म्हणून माणसाने
माणसास काय दिले ?

-


18 MAY 2021 AT 17:41

इन भीगी सड़को पे
कोई तो आए
आवाज़ देके रोके कोई
कहे चलो साथ साथ जाए

-


20 JAN 2021 AT 23:25

उम्र निकल चुकी है
दिल्लगी आशिकी करने की
अब बस जिम्मेदारी परेशानी
सब की तरह
मेरी भी यही कहानी.....

-


17 DEC 2020 AT 23:37

वो यादें भी यही है
वो वादे भी यही है

वो रास्ता भी यही है
वो घर भी यही है

देखा करता था तुम्हें
वो धड़कन भी यही है

हर लम्हा तेरे साथ का
वो लम्हा भी यही है

पर अब साथ ना तू मेरे
तो अब कुछ भी नहीं है
पर साथ ना तू मेरे अब
तो सचमे कुछ भी नहीं है

-


11 DEC 2020 AT 15:53

पर तुम समज ना सकी
प्यार बेशुमार था तुमपे
पर तुम पहचान ना सकी

-


11 DEC 2020 AT 15:48

जिंदगी मे
भागते भागते बोहोत महंगी चीज गुमगयी हे
'हसी' थी वो अब मिल ही नही रही हे

-


Fetching Kewal Date Quotes