Kaushik Kishore  
31 Followers · 8 Following

Engineer हूँ... मेरा Dimaag Kharab है...
Joined 12 February 2018


Engineer हूँ... मेरा Dimaag Kharab है...
Joined 12 February 2018
27 APR 2022 AT 16:30

ना छुप के देखिए... ना छुपा के देखिए,
ज़रा सा इस तरफ मुस्कुरा के देखिए,
नजरें भी मिलें और नज़र का परदा भी रहे...
आप इस तरह से नज़रों को झुका के देखिए

- कौशिक

-


31 JUL 2021 AT 23:08

खून उसके जिस्म का, रास्ता ही तो भुला है !!
जाने क्यों डॉक्टर लिख रहा बवासीर कागज़ पर...

😅😅😅

-


31 JUL 2021 AT 23:02

रह गयी कमी बस एक ही... मेरे हुनर में है,
बनती नहीं मुझसे तेरी तस्वीर कागज़ पर...

जो सोचता हूँ लिख दूँ कभी मैं नाम तेरा तो,
खीच पाती नहीं है एक भी लकीर कागज़ पर...

-


7 JUL 2021 AT 23:37

कई मोतियाँ बिखर गयीं, पर एक सुकून सा है फिर भी,
अब तुम्हारी मोहब्बत के कर्जदार हम नहीं हैं...

-


20 JUN 2021 AT 10:08

आप ही से मुझको उपहार मिला जीवन का,
दिशा मिली, संस्कार मिले, व्यव्हार मिला जीवन का,
नजरों ने आपकी जब भी मुझे भटकता पाया,
सुधरने को डाट मिली, निखरने को प्यार मिला जीवन का ।

आपकी गोद में झूले का बहार पाया आप से,
मेरे घर आने का, आपकी आँखों में इंतज़ार पाया आप से,
कीमत जिसकी कोई चुका कभी सकता नहीं,
बिना किसी शर्त मैंने वो प्यार पाया आप से ।

-


15 JUN 2021 AT 7:53

चलते चलते हम यूँ ही जुदा हो गए,
तेरी राहों से हम अलविदा हो गए,
दो पल की थीं बातें, था दो पल का साथ
और फिर यूँ ही हम विदा हो गए

-


8 JUN 2021 AT 23:20

यूँ बोलती हो तो मेरी आँखें भटकती रहती हैं,
थोड़ा थम जाओ की दो पल निहार लूँ मैं ज़रा...

-


8 JUN 2021 AT 17:01

मुद्दा ये नहीं कि वो नाज़नीं क्यूँ मानती नहीं...
पर वो ना कर रही है तो क्यूँ हाँ में सिर हिलाती है

-


6 JUN 2021 AT 19:51


वैसे तो नशे की हमे आदत नहीं कोई...
पर शराब ऐसी दिखे तो दिल बहक ही जाता है...

-


30 MAY 2021 AT 10:14

जब एक मच्छर मेरे पैर की बालों में फंस कर रह गया,
तब मैं समझा कि ये ज़ुल्फ़ों का जाल किसे कहते हैं....

-


Fetching Kaushik Kishore Quotes