Kaur Basra   (BASRA❤️🖤)
251 Followers · 29 Following

read more
Joined 16 January 2022


read more
Joined 16 January 2022
15 HOURS AGO

अगर होंसला बुलंद हो तो
बिना परों के भी उड़ सकते हैं

-


15 HOURS AGO

थोड़ा खूद का भी ख्याल रखा करो
सब के लिए इतना करतीं हो
आपने लिए भी थोड़ा किया करो
इतना कुछ करती हो, कोई और नहीं कहता तो
कभी तूम आपने आप को ही शाबाशी दिया करो
कोई न करो अपनी तारीफ खूद किया
कभी ज़रा सा आपने लिए भी जीया करो

-


18 HOURS AGO

कभी कोरी तो कभी काली हो गई
कभी दिल की क़लम से लिखीं गई
तो कभी अश्को में बह गई
कोई तहरीर पक्की सिहाई से लिखी गई
तो कभी कच्ची पेन्सिल की रह गई
कभी कागज़ मोड़ कर चला गया कोई
तो कभी अश्कों भिगो गया कोई
कोरे कागज़ की तकदीर अक्सर
कोरी की कोरी रह गई

-


YESTERDAY AT 10:30

वो जो इश्क था वो जुनून था
ये जो हिज़्र है यह नसीब हैं
कोई दोस्त है न रक़ीब है
तेरा शहर कितना अजीब है

-


18 JUL AT 14:40

सूनों न‌ आज तुम भी थोड़ी मेरी मदद कर दो न
मैं सब्जी काट देती हूं, तुम उन को धो लो न
थोड़ी मेरी मदद कर दो न

-


18 JUL AT 9:35

काश कोई ऐसा भी डाकिया या फोन हो
जो इस दुनिया से चले जाने वालों को भी
संदेश पहुंचा दे

-


17 JUL AT 19:00

जिंदगी......

जब भी खत्म होगी जिंदगी ही खत्म होगी काम नहीं
तो जिंदगी को जियो काम तो होते ही रहेंगे

-


17 JUL AT 16:29

बस यूं ही तेरे कंधे का सहारा मिला जाएं
बस फिर इस तरहां ही जिंदगी की शाम ढल जाएं

-


17 JUL AT 16:03

वो मेरी रूह में कुछ इस तरह उत्तर गया
के रब को भी इबादत ऐ यार की इजाजत देनी पड़ी मुझे

-


17 JUL AT 12:53

अगर भीड़ में खुद को अकेला महसूस कर रहें हो
तो समझ लीजिए खुद की तलाश करने का वक्त आ गया है

-


Fetching Kaur Basra Quotes