टूट कर गिर गऐ पत्ते जमीन पर
उड़ चले हवा के साथ एक नए सफर पर!!
किसको पता किसकी कौन सी मजिलं है यहाँ
कुछ को खबर, तो कुछ बेखबर है यहाँ!!
कई टूट कर बिखरे, तो कई गिरकर सभलें भी यहाँ
फिर से आया हवा का झोंका, तब तक बंद कर चुके थे कई अपनी सासें भी यहाँ!!
टूट कर गिर गऐ पत्ते जमीन पर
उड़ चले हवा के साथ एक नए सफर पर!!-
If I feel that I'm right, yet someone else feels that I'm wrong, then who's right??
-
जिंदगी जीने का हुनर ढुँढने निकले हो, जरा पीछे मुड़कर तो देखो जितनी बार गिरे हो उतनी बार ही ऊपर उठे हो!!
जीवन बह रहा हवा बनकर, हम उड़ रहे रेत बनकर!
धूप निकल रही दुख बनकर तो छावं भी मिल रही सुख बनकर!!
-
सुलझ कर भी अनसुलझी सी कहानी हूँ मैं,कभी खुशियाँ मुझे तो कभी खुशियों को रास नहीं मैं!!
लोगों के साथ की कमी नहीं है बस सच्चे लोगों की पहचान नहीं है!
जिंदगी में धोखेबाजों की भी कमी नहीं है, बस अफसोस किसी के तोहफे में दिया गया ये अश्क मुझमें भी कहीं बाकी है!!
सच्चाई से रुबरु हुई रुह मेरी तो हर पल बदनाम हुई इज्जत मेरी!
लोगों से ही हुनर सीखा रगं बदलने का, फिर भी इस दुनिया की सोच के आगे हार गई हिम्मत मेरी!!
सुलझ कर भी अनसुलझी कहानी हूँ मैं, कभी खुशियाँ मुझे तो कभी खुशियों को रास नहीं मैं!!-
Galtiyaan sudhari ja sakti hai, galatfhemiyaan bhi sudhari ja sakti hai lekin galat soch kabhi nahi sudhari ja sakti
-
Hazaar baar giro to hazaar baar khade hone ki himmat rakhna!
Ye zindagi hasayegi bhi or rulayegi bhi bas us rab pr aitbaar rakhna!!-
लेकर दिल में हजार खवाहिशे,
वाकिफ है उस खुदा की मरजी से भी
फिर भी हिम्मत कर ही लेते हैं उसके फैसले को बदलने की!!-
Tom and Jerry wali fight k tom ho tum, har problem k solution ho tum, andhere k roshni ho tum, meri zindagi k ek khoobsurat hissa ho tum, is behna k pyare bhai ho tum
❤Happy bhai dooj ❤-