वो पंछी जो घोंसला छोड़कर उड़ जाते है,
वो उस घोंसले में चाहकर भी वापस नहीं आ आपाते।
जो बच्चे अपने घर से निकलकर पढ़ने जाते है,
वो वापस घर आकर भी कभी घर नहीं आते।-
I want to Learn and I am Trying, trying Hard for Good... read more
जिंदगी के तराजू में एक तरफ खुद को रखकर,
दूसरी तरफ खड़ा है ख्वाहिशों का साया मेरा...-
Day always try to make us understand how world works,
Night just show us how brutal world is.-
मैं नहीं चाहता की मेरा नाम हो जाए,
कोशिश है कि बदनाम ना हो जाऊं.
मैं नहीं चाहता की बहुत दौलत हो मेरे पास,
कोशिश है की मेरे पास से कोई भूखा न जाए.
-
सही जगह पहुंचने में,
सही समय पहुंचने में,
उसको आवाज देने में,
और अब उसे,
उसे याद करने में,
देर हो जाती है अक्सर।
-
रोज मुलाकात होती है,
लेकिन मुलाकात मुलाकात नहीं लगती,
रोज प्यार से बात होती है,
लेकिन बात बात नहीं लगती,
ये रिश्ते सारे पराए पराए से लगते है,
इन रिश्तों में अपनी सी बात नहीं लगती,
मेरी सारी ख्वाइशे एक तरफ,
लेकिन ख्वाइश जिसमे आप नहीं,
वो ख्वाइश ख्वाइश ही नहीं लगती।......-
कोई पूछ रहा है तुम्हारे बारे में,
मैं हमारे बारे में बताना चाहता हुं,
कोई ढूंढ रहा है तुम्हारे घर का पता,
मैं अपने घर का पता बताना चाहता हुं,
-
कई बार सिर्फ रुकना काफी नहीं होता,
हाथ बढ़ाना पड़ता है गिरे हुए को उठाने के लिए,
चाहे वह रुपया हो या इंसान!!
-