कुछ रिश्तों की भी एक अलग पहचान होती है.. वो बन गए आसमान के चमकते सितारे.. लेकिन आज भी हम इस रुहे ज़मीन पर उन्हें सबसे ज्यादा मोहब्बत करते हैं..
#MissYouBeta-
वो गए तो ऐसे चले गए..
फिर पता चल सब उन्ही से था..
वो थे महफ़िलो के रौनके..
या कहे की खुद थे वो महफिले..
वो थे जैसे कोई गुलाब से..
या गुलाब की वो खुशबूवे..
मेरी ज़िन्दगी मे अहम थे वो..
ये चला पता जब वो ना रहे..
#बहन-
दुनिया मे वालिदैन (माँ-पिता)से ज्यादा अगर आपको कोई अजीज़ है तो आप दुनिया के सबसे बदतरीन इंसान हो..
-
फ़िक्र,मक़ाम,बे-पनाह प्यार पर क्या लिखा जाए..
दिल ने धीरे से ये आवाज़ दी माँ लिखा जाए..-
ये साबित कर दिया उसने सड़क पर गालियां देकर..
तवायाफ उम्र भर एक बिस्तर पर रह ही नहीं सकती..
#characterless #NotMyArtical-
ज़िन्दगी उस रब के इख़्तियार मे है तो फिर मौत से डरना कैसा..फैसला जो होगा बेहतर होगा.🤲♥
-
उन तबिबो के इलाज़ो मे असर क्या होगा
जिनको लाशो पे भी पैसो के कमाने का हुनर होगा..
-