Kalpana Pandey   (कल्पना पांडेय)
6.8k Followers · 249 Following

https://youtu.be/wW91ekKG1PU
Joined 11 November 2016


https://youtu.be/wW91ekKG1PU
Joined 11 November 2016
25 JAN AT 20:55

तुझ संग बैर लगाया....

-


25 JAN AT 6:05

पहले आप... पहले आप

-


17 JAN AT 20:28

हम अपने दरिया खुद पार करते हैं अपने ही पुल जलाकर।
ये अलग बात है कि पुराना जलते ही नया बन जाता है और हम इस मृगतृष्णा में डूबे रहते हैं कि पार लग रहे जबकि जीवन एक बर्फीला दरिया है जो जम गया है।

ये राज़ की बात है पर जगजाहिर है।

-


17 JAN AT 12:03

ना चाहते हुए भी अक्सर हम दोनों ने अपने बीच एक ऐसा एकांत उगा लिया है जो शोर से भरा है। इस एकांत के दो छोर हैं ।कभी तुम आवाज नहीं देते ।कभी मैं सुन नहीं पाती। शोर इन दोनों की असमर्थता की दारुण चीख है जो चुप की भाषा बोलती है।

-


16 JAN AT 23:07

*अधीर* में कितना तो धीर खड़ा है प्रेम

-


14 JAN AT 18:01

अक्सर हमें हार का पता बहुत बाद में पता चलता है और जीत का तो उससे भी बहुत बाद में । ये बिसात प्रेमियों के बीच की है और ठीक तब की है जब पासे  प्रेमियों ने फैंके हों।

-


11 JAN AT 20:53

एक रोज़ कहा था मैं अल्हड़ नदी हूं मुड़ नहीं सकती .... अब कहती हूं सभी नदियां पहाड़ नहीं तोड़ती ।कुछ एक रास्ता बदल लेती हैं। घूमकर बिना छुए चली जाती हैं। नदी अब घिस गई है ....अपनी मुक्ति खुद लिखती है। पहाड़ पर उसने याद उधार रख छोड़ी है। वो फूटता रहता है झर झर।

-


25 MAY 2023 AT 14:58

बहुत टूट कर उबरे हैं .... इस फेर

मैं फिर दिल तैयार रखूंगी....
तुम फिर टूट तैयार रखना।

मिलना इसी बहाने ।

-


6 JAN 2023 AT 15:52

जिंदगी ludo बिछा बिछा कर ....
.ताश खेलती है
जब आकाश दिखा दिखा कर ......
काश ठेलती है

उदास कत्तई न होना ....मेरी जान
ठेंगा दिखा।

-


31 OCT 2022 AT 19:20

हम अपना wow बहुत कम खर्च करते हैं और उससे भी कम दिखा पाते हैं ।
हम डरते हैं कि हमारे wow से हमारा अक्स न दिख जाए। हम जाहिर न हो जाएं

-


Fetching Kalpana Pandey Quotes