बढ़ती हुई समझ
अक्सर जीवन को मौन की ओर
ले जाती है...! — % &-
Jyoti Swarup
17 Followers · 3 Following
miles to go before I sleep
Joined 28 April 2020
13 OCT 2021 AT 11:41
जैसे धारा और नदियां
जैसे फूल और बगिया
मेरे इतने ज़्यादा पास है तू
जब ना होगा तेरा आँचल
नैना मेरे होंगे जल-थल
जायेंगे कहाँ फिर मेरे आंसू
दुःख दूर हुआ मेरा सारा
अंधियारों में चमका तारा
नाम तेरा जब भी है पुकारा
सूरज भी यहाँ है चंदा भी
तेरे जैसा उजागार कोई नहीं
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं-
26 JUL 2020 AT 15:06
"Life Lesson"
खुशी में ना ज्यादा खुश होना,
दुख में ना ज्यादा दुःखी होना,
Remain in constant...!!
-
14 JUL 2020 AT 17:46
हर मुश्किल आसान हो जाती है,
बस थोड़ी सी हिम्मत और अपनों का साथ...-
12 JUL 2020 AT 15:03
कुछ लोग खूबसूरत मौसम जैसे होते हैं,
उनके होते हुए हम उनकी ऐहमियत नहीं समझते,
पर बीत जाने के बाद बहुत खलती है उनकी कमी ❤
-