It isn't over
Until it never existed for you.
-
Jyoti Aswal
111 Followers · 24 Following
Enjoying life the way it is.
Joined 31 March 2020
28 APR 2021 AT 23:36
हर कोई पुछ रहा है
कि तुमने ऐसा क्यों किया?
पर क्या यह सब नहीं सोचते
मुश्किलों को जो मेने सहा ||
कहाँ थे ये लोग, जब इस दर्द मे में अकेली थी,
कहाँ थे ये लोग, जब खली मेरी यॆ हथेली थी ||
सोचा मेने भी बहुत था, की लोग क्या कहेंगे,
पर जो सही समय पर साथ नहीं,
उनके केहने पर अब क्या ही हम चलेंगे ||
वक़्त बदल गया है,
हालात बदल गये हैं,
मे बदल गयी हूँ,
पर क्या ये लोग कभी बदलेंगे??-
25 APR 2021 AT 0:17
याद दिला दू तुम्हे
वो वादे तुम्हारे,
वो नदियाँ किनारे
जो दिन थे गुज़रे,
मालुम होता है हमे छोड गये हो
ज़िन्दगी के सफ़र मे रस्ता मोड गये हो,
जा कर बेठो कभी उस नदियाँ किनारे,
लेहरे गुन्गुनाएगी वो किस्सॆ हमारे,
याद दिला दू क्या?
तुम्हे, वो वादे तुम्हारे||
-
18 APR 2021 AT 17:49
And this is how
their love story started
"Sharing books and flicking pages"
-