Jitendra Choudhary   (✍ AJ 🔥)
155 Followers · 316 Following

Instagram page --- er_jchoudhary
Email- jitenderku1994@gmail.com
Joined 22 May 2019


Instagram page --- er_jchoudhary
Email- jitenderku1994@gmail.com
Joined 22 May 2019
9 APR 2022 AT 23:37

ये अलग बात है मुकद्दर नही बदला अपना
एक ही दर पे रहे है , दर नही बदला अपना
इश्क का खेल है , शतरंज नही साहिब
मात खाई है ,लेकिन घर नहीं बदला अपना

-


23 NOV 2021 AT 23:20

हरकतें बदल लीजिए अपनी...
वरना , हालात बदल देंगे

-


19 NOV 2021 AT 0:15

नज़र ने नज़र को नज़र भर के देखा.
नज़र को नज़र की नज़र लग गईं.

-


28 OCT 2021 AT 0:46

मैंने जो कुछ भी सोचा है, वो एक दिन वक़्त आने पर कर जाऊंगा ...
तुम मुझे जहर लगते हो , एक दिन तुम्हे ही पी के मर जाऊंगा .

-


24 OCT 2021 AT 22:40

नाप लेता है जब मेरा दर्जी..... तो पूछता है मुझसे.
अपने अगर जादा हो तो ....आस्तीन में गुंजाइश रख दूं.

-


16 OCT 2021 AT 23:24

शहर में ना जाने कहा से कुछ अनजाने आए है
पता नहीं मिलने मुझसे या फिर सताने आए है
सारे ज़माने में बंट गया है वक़्त उनका फिर.
मेरे हिस्से में फिर उनके सारे बहाने आए है.

-


13 OCT 2021 AT 0:39

उन चमचों के सिखाए हुए यदि काम करोगे.
यदि अब कोई कागज ,हमलोगो के नाम करोगे.
ना देखोगे कागज , ना देख पाओगे खुद को .
हाथ धोते हुए अपनी नौकरी का खुद ही इंतजाम करोगे

-


13 OCT 2021 AT 0:21

एक बात सोचने में रात हो गई है.
मेरी जीत हुई , या मात हो गई है.
लाख चाहूं उसे भूलना जर्रे जर्रे में हर रोज .
मगर ,इक हादसे में उससे मुलाकात हो गई है.

-


2 AUG 2021 AT 0:54

लाख चाहू की तुझे याद ना करु.
लेकिन इरादे अपनी जगह..
और बेबसी अपनी जगह..

-


11 JUL 2021 AT 0:42

प्यार दो बार थोड़ी होता है.
हो, तो फिर प्यार थोड़ी होता है.

-


Fetching Jitendra Choudhary Quotes