जुबां पर शुक्र और शिकायत के सौ फ़साने हैं...
मगर जो दिल पर गुजरती है उसे क्या कहा जाए...-
jaspal Bhullar
(Jas Bhullar)
19 Followers · 7 Following
लिखने की आदत नहीं बस शायरी का शौक है 💕
Joined 23 April 2019
23 AUG 2022 AT 21:23
23 AUG 2022 AT 21:19
फिर हुआ यूं कि हसरतें पैरों में गिर पड़ी...
फिर मैंने उन को रौंद कर किस्सा खत्म किया..!!!-
13 JUN 2021 AT 20:15
तस्वीरें बोलती भी हैं..!!
मैंने कितनी दफा फ़ोन के गैलरी से बातें की है..-
13 JUN 2021 AT 20:12
तस्वीरें बोलती भी हैं..!!
मैंने कितनी दफा फ़ोन के गैलरी से बातें की है..-
13 JUN 2021 AT 15:37
रहेंगे महफूज मेरे एहसास तेरी बाहों में, ये सोच कर....
तेरी बाहों में सिमट ने को जी चाहता है...❤-
12 JUN 2021 AT 18:25
वह तो बस दुनिया के रिवाजों की बात है...
वरना संसार में मां के अलावा सच्चा प्यार कोई नहीं देता-
4 JUN 2021 AT 18:09
छुपे-छुपे से रहते हैं,
सरेआम नहीं होते...
कुछ रिश्ते सिर्फ एहसास हैं,
उनके नाम नहीं होते...-
6 OCT 2020 AT 11:40
रिश्ते बरकरार रखने की,
सिर्फ एक ही शर्त है...
किसी की कमियां नहीं,
अच्छाइयां देखें....
-