तेरी यादें भी अब तड़पाती है मुझे,
मिलो तो बताऊं तुमको कितना
सुकून है तुम में।।-
Îqbäl Qâmãr
10 Followers · 26 Following
Sukoon milta hai motivational story se
Joined 30 September 2020
17 OCT 2022 AT 10:35
9 OCT 2022 AT 21:02
खामोश हूँ, खामोश रहने दे
दो पाल की मीठी बोल मुझसे यू प्यार जताया ना कर।।-
6 OCT 2022 AT 11:45
हम तो क़िस्मत के हारे है साहाब,
वरना कभी हमारा भी परचम लहराया करता था।।-
4 OCT 2022 AT 10:16
कई दिन हो गये ज़माने से मिले हुए ,
अभी तो तुझको पाना और हर दर्द सहना बाकी है ।।-
21 SEP 2022 AT 11:05
अपने वक़्त को भी तेरे हवाले कर दिया था
पर अफ़सोस तूने वक़्त की कदर ही नहीं की ।।-
21 SEP 2022 AT 10:18
हर लड़को पर इलज़ाम लगाने वाली लड़कियाँ
देखना एक दिन वही खुदा की रौशनी बनकर आएंगे।।-
18 SEP 2022 AT 20:59
कुछ लोगों से हिसाब करना है,
अब तो हर पल, हर दिन उनसे मतलबी रहना है ।।-
15 SEP 2022 AT 18:39
कहाँ से लाऊ वह सुकून जो तुमसे मिलती थी ,
अब तो दिन भी रात जैसी लगती है ।।-
15 SEP 2022 AT 18:16
समंदर की लहरो से भी उच्ची छलांग मरूंगा एक दिन
नफ़रत करने वाले तुम्हे जलाऊंगा एक दिन अपनी कामयाबी से ।।-