कोई परेशानी होगी तो बता देना मैं आ जाऊंगा , और
तू फिक्र ना कर मैं आ रहा हूं दोनों बातों में फर्क है-
Hritik Upadhyay
2 Followers · 13 Following
Joined 17 March 2022
16 OCT 2023 AT 22:07
12 OCT 2023 AT 1:29
एक दिन हर लड़के को सबक आता है
जब जिम्मेदारियो का बोझ बड़ा सताता है
पिता की गलति ,गलति नही समझदारी थी
25 के बाद समझ आता है.-
10 JUN 2023 AT 16:06
Patjhad lagi hai dosti k ped par patta patta kar mere yaar choot rahe hai
-
28 APR 2022 AT 17:31
हम तैयार हैं गिरने को
अब सहारा ना भी मिले तो प्रवाह नहीं
धीरे धीरे से दिल डूब रहा है तेरे इश्क में
अब किनारा ना भी मिले तो प्रवाह नहीं-
4 APR 2022 AT 15:06
ऐ खुदा तू क्या चाहता है
अब तुझसे बगावत करने को जी चाहता है।
क्या मेरी खुशी बरदास्त नहीं तुझे।
क्यू मुझे इतना रूलता है।
हर शक्श को मुझसे दूर कर जाता है।
क्यू मेरा दिल जलता है।
ऐ खुदा तू क्या चाहता है-
17 MAR 2022 AT 10:06
दिल का कब्रिस्तान बनाए बैठे हैं
हर ख्वाहिश को दफनाए बैठे हैं
हमें मोहब्बत है उनसे कितनी
ये बात छुपाये बैठे हैं
Pranjal...
-