Himanshu Raj   (Himanshu)
123 Followers · 24 Following

Optimistic, Imaginative
Writer, love to spend time on writing poems
Joined 13 December 2017


Optimistic, Imaginative
Writer, love to spend time on writing poems
Joined 13 December 2017
14 JUN 2022 AT 0:01

मुझे कभी प्यार करना नही आया,
मुझे कभी अपने प्यार का इजहार करने नही आया,
डरता था ठुकराए जाने से,
फिर भी कभी अपने जज्बातों को संभाल नही पाया,
अपनाए जाने की चाहत में अब खुद को ही खुद से दूर पाया।

-


9 MAY 2022 AT 23:18

अब रातों को नींद नहीं आती,
आईने में अब वो अक्स नही दिखता,
निर्दोष आंखें, मासूम चहरे वाला वो शख्स नही दिखता,
खोया रहता है वो अपने ही चंद सवालों में,
जैसे समंदर के किनारे कोई राही हो कस्ती के इंतजार में,
रोता वो भी है पर उसके आंसू नहीं दिखते,
अपनी बेबसी पर दिल उसका भी है बहुत दुखता,
जमाने में हर कोई उसे पागल है कहता,
मासूम से चहरे वाला वो शख्स अब कहीं नहीं है दिखता।

-


7 MAY 2022 AT 23:37

ये ठंडी हवा के झोंके,
कुछ अनकहे लफ्ज़,
कुछ पुरानी यादें और,
आंखों में एक मासूम सा चेहरा,
यही है बस जिंदगी।

-


16 MAR 2022 AT 23:37

Sometimes you love someone
Not to get loved back, but
Loving that someone romantically
Makes your soul happy...

-


12 MAR 2022 AT 23:17

वक्त के पहिए में एक नई जिंदगानी आ गईं,
आज पन्ने पर मेरी कहानी आ गई,
निकला था सपने लेकर आजाद होने को,
पर मोहब्बत की कैद में जवानी आ गई।
सिगरेट जो छूटा तो जिंदगी में मिठास आ गई,
मोहब्बत की खातिर हाथों में किताब आ गई।

अब हारी हुई बाजी को जीत में बदलना है
अपने सपनो को मुझे अब यकीन में बदलना है।

-


30 JAN 2022 AT 21:09

मेरे लफ्जों का अंजाम पता नहीं,
कभी इनका पयाम तो कभी अंदाज पता नही,
कहना बहुत कुछ चाहते है ये पर,
कभी मतलब का पता नही
कभी दिल का हाल पता नही।— % &

-


15 JAN 2022 AT 16:39

What you want,
If you get that
That's success.
But what you get it,
And you love that
That's damn happiness.

-


10 JAN 2022 AT 21:13

लोग कहते है हम बहके हुए है नशे में,
कमबख्त कोई ये नही कहता
नशा शराब का नही आंखों का है।

-


4 JAN 2022 AT 18:10

दिन तो खफा थी ही, अब शामें भी खफा हो गई है,
धुंध में छाई कोहरे की बरसात भी खफा हो गई,
सोच था नए साल में नई शुरुआत करूंगा,
पर नई शुरुआत में पुरानी यादें भी खफा हो गई।

-


30 DEC 2021 AT 21:26

एक लड़की है प्यारी सी,
कभी छोटी सी बात पर चिढ़ जाती है,
तो कभी छोटी सी बात पर खुश हो जाती है,
मेरे सिगरेट पीने पर मुझपे गुस्सा दिखाती है,
तो कभी मेरे उदास होने पर मुझे हसाती है,
कभी मेरे आलस पर मुझे ताने सुनाती है,
तो कभी तबियत कैसी है तुम्हारी बोलकर मेरा हाल पूछती है।


-


Fetching Himanshu Raj Quotes