Hemant Shukla   (#2wordalkahemantshukla)
1.9k Followers · 1.2k Following

read more
Joined 7 October 2017


read more
Joined 7 October 2017
31 JUL 2020 AT 10:44

क्या खूब नजारे हैं नहाए धोए खाए हुए हैं
फिर इसके बाद तुम्हारी यादों की बरसाती चालू हो गई ।।

-


29 JUL 2020 AT 22:37

वक्त बदल गया लोग बदल गए ,
पर मेरी आदतें और हम ना बदले ।

-


29 JUL 2020 AT 0:25

अपने अपने दिल पर हाथ रखा
पर दिल तो मेरा धड़कने लगा ।।

-


28 JUL 2020 AT 17:06

जिंदगी के वक्त में लूडो का खेल तो होता ही है
कभी एक भी आता है तो कभी-कभी छः भी आता है
पर जीता वही है जो सही वक्त पर सही दिशा में काम करे ।

-


22 NOV 2019 AT 13:59

हमें आयिने में सजे हुए कई महीनों हो गए
सजते समय तेरी एक स्माइल मेरे लिए आयिना हो गई ।।

-


27 OCT 2019 AT 11:55

*🙏🙏🙏दीपावली पर्व की आप व आपके परिवार को मेरी ओर से हार्दिक-हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !!!*
*🙏🙏🙏माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप व आपके परिवार पर बनी रहे तथा आप धन-धान्य, यश-कीर्ति एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण बने रहें, यही प्रभु से मेरी प्रार्थना है !!!*
*इसी अभिलाषा के साथ पुनः आप व आपके सम्पूर्ण परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक-हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ !!!*
हेमन्त और शुक्ला परिवार
Manufacturer of the Readymade garment
EYEBROW CLUB ®
Men's Party wear shirt's

-


28 SEP 2019 AT 13:00

हा शायद मैं बदल गाया हूं ....
हा शायद मैं पहले जैसा नहीं हूं...
हा शायद मैं खुद बदला हूं ये जानता हूं...
हा शायद मैं पहले जैसा नहीं बनना चाहता हूं...

क्योंकि........

-


22 SEP 2019 AT 16:00

आईफोन दिखा कर जो अपना स्टेटस दिखाते हैं
शायद उनको एक ही बात बता दे ..
कि मैं सैमसंग गुरु लेकर भी लेकर चलूं तो
आईफोन 11 के बराबर ही रहता है क्योंकि
लोग स्टेटस से नहीं मेरे काबिलियत देखते हैं

और आपको यह भी बता दे पोस्ट को आप लाइक करो
या ना करो स्टेटस खुद का इतना है अपने आप लाइक हो जाएगा !!

-


18 SEP 2019 AT 0:34

ये मत सोचना कि मोदी या कोई भगवान कोई फैसला अपने मन से लेती है बल्कि ये है ये सब
मेरे लिए गए काम से फैसला लेती निर्णय है जैसे -
जैसे क्लास 9 में पहुंचा तो किताब ही बदल दी गई ।
और क्लास 11 में पहुंचा सेलब्स बदल दी गई
और पढ़ने की बारी आती तो मेरे पापा को मेरे से दूर कर दिए ।
फिर जब कमाने चला तो नोट ही बदल दी गई ।
अब गाड़ी ले लिया तो पूरे परिवहन विभाग के नियम ही बदल दिए गए ।।
पर कोई दिक्कत नहीं लकीर हूं जो बोल दू ओ कर देता हूं क्योंकि जिगर में दम रखता हूं हर चीज को करने के लिए बोलता कम हूं काम करने में यकीन करता हूं।।
#मेरे जिंदगी के एहसास।।

-


9 SEP 2019 AT 17:45

कुछ इस तरह मंदा छाया है इन बाजार में
बिल बुक खत्म हो गए 100 पेज के पर ,
ना 100 रुपए आए ना बिल बुक के पैसे निकाल पाए ।।

#eyebrow®
men's party wear and club wear shirts

-


Fetching Hemant Shukla Quotes