नये साल की बस इतनी सी कहानी है।।।
कैलेंडर तो नया है लेकिन ज़िन्दगी कि कहानी वही पुरानी है।।।-
मतलब ये कि तुम्हें भुला भी नहीं हु,,,
ये भी नहीं कि याद आते हो।।।
पहले सबसे पहले तुम थे,,,
अब सबके बाद आते हो।।।।-
कभी रास्ते बदल गए , कभी तेरे इरादे बदल गए ।।
हम ना बदले कभी लेकिन तेरे वादे बदल गए।।।-
ना हक दो इतना कि तकलीफ हो तुम्हें,,,
ना वक़्त दो इतना कि गुरूर हो उन्हें।।।-
ज़िन्दगी ने एक बात तो सिखा दी है,,
कि हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते हैं।।-
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा कहां मुझे ,,,
जिसको जितनी जरूरत थी उसने उतना पहचाना मुझे।।-
तुझे तेरी जीत मुबारक जसन तो मेरी हार का होगा ,,
जितते तो काफी लोग हैं लेकिन शायद ही हम जैसा कोई हारा होगा।।-
हम तुम्हारी महफिल से उठकर गए चुप चाप ,,,,
तुम्हारा पीछे मूढ़ मूढ़ कर देखना हमे बदनाम कर दिया-
आजकल अक्सर झूट बोलने से नही ,,,, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।।।।
और दूर रहने से नही पास रहने से अपने रूट जाते है ।।।।-