काश में लड़का होती
न होते शब्दों के तीर,न होती मन में पीर
न ताना न बंदिश,बातों की मेरी वैल्यू होती
काश में लड़का होती
मेरा शादी से इंकार न लगता उनको पाप
सच को मेरा सच कहना न लगता कोई शाप
मेरा बाहर निकलना ,काम की पहचान होती
काश में लड़का होती
न होता ढोंग समानता का,न उम्मीद तार तार होती
बाहर जाना दोस्तों से बातें ,दोस्ती की पहचान होती
काश में लड़का होती
मेरे हसने,बोलने,पहनने का,न कोई पैमाना होता
होती ख्वाहिश पूरी मेरी,न बीच में जमाना होता
काश ऐसा होता वैसा होता,मैने सोचा जैसा होता
अस्तित्व की मेरे पहचान होती
काश में लड़का होती
-
गम उसका सिंधु जैसा गहरा,जिम्मेदारी का उसपे पहरा
इसलिए आँखों से बूँद अब तक ना छलकाई है,
दिन में दिखाऐ खुशी बहुत ,पर रात रो रो बिताई है
-
ख्वाहिश है मेरी दिन ऐसा भी आये,माटी का पुतला वतन केे काम मेरा आये
नहीं आये आँच वतन पे कभी मेरे, चाहे लहू की बूंद बूंद मेरी बह जाये
-
दुल्हन बनी अयोध्या नगरी ,आज खुशियों का अंबार है
हुई ऐतिहासिक घटना आज ,राम मंदिर का निर्माण है-
Mere hatho ki lakeero m kuch to khas bat h
Tabhi tere jesa anmol bhai mere pas h
Mere bhai ka sabse alag andaj h
Mera bhai ham bahno ke sar ka taaj h
Happy Rakshabandhan Rishuaa-
🍫🍫.....
Chehre pe tumahre chaand sa nur ho
Har gam har muskil tumse dur ho
Kamyabi kadam chume tumahre
Ham bhai bahan na kabhi dur ho🍫❤
Happy Rakshabandan shilu bhai-
चल आज फिर वो गुजरे लम्हे याद करते है
करके तुझको याद बिन मौसम बरसात करते हैं
-
मिल गया है खत मुझे
पर ये भारी क्यूँ है?
इंतजार था पढ़ने को इसे
फिर ये उदासी क्यूँ है?
मन बेचैन है मेरा
ये सन्नाटा क्यूँ है?
आज खत पढूं या छोड़ दूं
ये असमंजस क्यूँ है?
-
आज लबों पे क्यूँ आई मुस्कान नकली है
लगता वो दहलीज दिल की फाँद निकली है-