हमारे दिल में बसती है तुम्हारे प्यार की खुशबू!
कभी इनकार की बातें कभी इकरार की खुशबू!
मुझे अक्सर अकेले में वो पल सब याद आते हैं!
तुम्हारे साथ गुजरे पहले उस अभिसार की खुशबू!!-
ऐ खुदा !! काश तुने वो ख़वाब दिखाए न होते,
जिनके पुरा होने की उम्मीद में मैनें जिंदगी के इतने ज़ज़्बात गवाएं न होते,
काश वो पल संग बीताए न होते,
जिन्हें याद कर यह आंसु आये न होते,
इस तरह दुर ही करना था तो ..
इतनी गहराई से दिल मिलाए न होते ।।
-
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये.
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये.||-
जब तक आदमी खुश मिज़ाज होता है,
तो लोग उसकी खुशी का कारण ढूंढने में लग जाते है,
पर जब वहीं आदमी खुश मिज़ाज में से शांत हो जाता है,
तो उसकी ख़ामोशी का कारण ढूंढ़ना कोई नहीं चाहता है,
इतना कहना चाहता हूँ की ख़ामोशियां बेवजह नहीं होती है,
कभी कभी खामोशियां का दर्द भी आवाज़ छीन लेते है।
-
जिंदगी हर किसी को मौक़ा नही देती,
अभी वक्त है, खुद को समझा लो ना...
क्या रखा है बेवजह बेरुखी में,
ये गुरुर का, पर्दा गिरा दो ना..
गलतियां तो हर किसी से होती हैं, थोड़ा समझ लो,
थोड़ा भुला दो ना...
अपनों के बिना जिंदगी कुछ भी नही,
जो रूठे हैं, उन्हें मना लो ना...
-