धन की गति तीन है, दान भोग और नाश,
दान,भोग जो नहीं किया, तो निश्चित है फिर नाश-
Harshit Pokharna
(Harshit Pokharna)
12 Followers · 4 Following
अल्फ़ाज़ नही मै जज्बात लिखता हूँ✏️
Joined 1 July 2018
23 FEB 2023 AT 8:36
21 FEB 2021 AT 21:01
जिसने दिया कतरा भी साथ हमारा,
इसी जिंदगी में उन्हें समुंदर लौटाएंगे ।-
30 OCT 2019 AT 14:34
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने,
और लोग तारीफ उस 'तस्वीर' की करते रहे।
-
5 AUG 2019 AT 14:02
शर्मिंदा हो गया वो, अपने ही अपमान से,
वही तिरंगा अब लहराए, कश्मीर में शान से 🇮🇳-
15 JUL 2019 AT 23:53
कदर करना सीख लो उनकी सीख की,
जो हर वक्त तुम्हारी फिक्र करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले बेहद कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।-
15 JUL 2019 AT 23:41
दुश्मनों के दिल को तब तस्सली आएगी
जब दो भाइयों के दिल मे दरार आएगी-