हमे अहमियत तक भी भी दी गई
हम तो जान भी दे रहे थे।-
वो तेरी पायल का टुकडा मुझे रात भर चुभता रहा।
इस पार हूं या उस पार हूं,
संभला हुआ हूं या तार तार हूं।
कुछ भी कहा नही जा सकता,
किसी काम का हूं या बेकार हूं।-
दूर अशमा में छुप गई हो मां
मुझसे बहुत दूर हो गई हो मां
एक तीस मुझे झकझोरती रहती है मां
एक नजर बस तुम्हे देखने को बेताब हूं मां
आवाज कब से आपकी सुनी नही है मां
आप तक पहुंचना नामुमकिन है मां
आप ही मांग लो खुदा से इजाजत एक बार
आ जाओ ना एक बार ही सही मां
मेरी हालत तो देखती हो न मां
काश एक बार सपनों में ही आ जाओ ना मां
दूर अशमा में छुप गई हो मां
मुझसे बहुत दूर हो गई हो मां-
जो भी है लखनऊ से sb operate कर रहा है मकान नंबर मोहल्ला गली और मकान किसके नाम पे है सब पता लग गया है, और मोबाइल कंपनी मॉडल नंबर सब पता लग गया है, अगर करीबी है तो कल 11 बजे तक कॉन्टैक्ट कर ले नही तो पुलिस जब पूंछे तब मत कहना एक फिर 5000 देंगे और फिर चाहे कोई भी हो बचेगा नही। अगर यहां से भी नही बना तो साइबर क्राइम कंपनी को नंबर देंगे मोबाइल कंपनी से मोबाइल नंबर भी मिल गया है। ये पोस्ट सिर्फ इस लिए है की अगर देख रहा है तो फोन कर के सब फाइनल कर ले वरना कल का दिन भारी होगा उसके लिए।
-
हर वक्त हर कहीं है,
बस वो यहीं नहीं है।
डर से डरा हुआ है,
उसको यकीं नही है।
वो चाहता है अपना,
हर गम कहीं छुपाना।
पर राह में खड़ा हुआ है,
वो गुजरा हुआ जमाना।-
हासिल-ए-जिंदगी
हसरतों के शिवा और
कुछ भी नही
ये मिला नही, वो किया नही
ये हुआ नही, वो रहा नही
ये क्यूं नही हुआ वो क्यूं नही हुआ
तुमने किया ही क्या है......-
अगर आपकी नींदों के
सपने हमें मिल जाएं
हम जागती आंखों से
कुछ देर तो सो लेंगे।-
बचपन में लिखी कहानी मेरी,
कैसे बदल दी जवानी मेरी।
सारा समंदर मेरे पास है,
एक बूंद पानी मेरी प्यास है।-
देखा था मां ने
कभी प्यार से
अब तो चली गई
वो भी संसार से
मैं वो लुटेरा हूं जो लूट गया
मां का भी आंचल कहीं छुप गया।-