Hariom Chauhan  
146 Followers · 314 Following

Joined 8 March 2018


Joined 8 March 2018
12 JUN 2023 AT 20:46

कोशिश तो बहुत की हमने तुमसे बेवफायी करने की!

मगर क्या करे ये ईमानदारी की आदत जाती ही नही !!

-


3 JUL 2021 AT 16:24

चेहरे के नूर से अमावस हो गई पूनम।
तेरी मुस्कुराहट देख हम भूल गए सारे गम।।

-


20 JUN 2021 AT 11:34

तेरी उम्मीदो से ही तेरी उदासीया है।
वरना खुश होने के लिए भी क्या कोई बहाना चाहिए।।

😔😔

-


22 JUN 2020 AT 12:03

मजबूरियां है मुस्कुराने की तो मुस्कुरा दिया ।
झूठ है फिर भी दिखा दिया।।

रिश्ता था ही नहीं तो टूटता कैसे?
प्यार था ही नहीं तो छूटता कैसे?
तुमको जो बताना था।
तुमने बता दिया।।

था दिखावा,तो दिखा दिया ।
तुमने पूछा तो प्यार जता दिया।।

नहीं है तुम्हें ऐतबार मुझपे ।
तो मैंने भी सब भुला दिया।।

-


21 JUN 2020 AT 22:33

कभी डांटते बहुत है, कभी समझाते हैं।
कभी सख्ती दिखाते हैं, कभी प्यार से मनाते हैं।।
हो हमारी ख्वाहिशें, तो सारी पूरी कर जाते हैं।
और अपने लिए सौ बार विचार फरमाते हैं।।

पिता है वो।
दिये की बाती की तरह, खुद जलकर हमारी जिंदगी चमकाते हैं।।

-


18 DEC 2019 AT 14:59

ट्रेन में आग लगी है, कुछ बस ही तो तोड़ी है।
हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है ।।

-


26 FEB 2019 AT 21:10

उसने हद पार की, हमने सरहद।

#IAF

-


24 FEB 2019 AT 20:28

तुम मुस्कुरा दो।
मेरे सारे गम भुला दो।।

-


24 FEB 2019 AT 12:32

कोशिश तो बहुत की हमने तुमसे बेवफायी करने की!

मगर क्या करे ये ईमानदारी की आदत जाती ही नही !!

-


24 FEB 2019 AT 11:18

For a balanced life,

Put some weight.

-


Fetching Hariom Chauhan Quotes