कोशिश तो बहुत की हमने तुमसे बेवफायी करने की!
मगर क्या करे ये ईमानदारी की आदत जाती ही नही !!-
चेहरे के नूर से अमावस हो गई पूनम।
तेरी मुस्कुराहट देख हम भूल गए सारे गम।।-
तेरी उम्मीदो से ही तेरी उदासीया है।
वरना खुश होने के लिए भी क्या कोई बहाना चाहिए।।
😔😔-
मजबूरियां है मुस्कुराने की तो मुस्कुरा दिया ।
झूठ है फिर भी दिखा दिया।।
रिश्ता था ही नहीं तो टूटता कैसे?
प्यार था ही नहीं तो छूटता कैसे?
तुमको जो बताना था।
तुमने बता दिया।।
था दिखावा,तो दिखा दिया ।
तुमने पूछा तो प्यार जता दिया।।
नहीं है तुम्हें ऐतबार मुझपे ।
तो मैंने भी सब भुला दिया।।-
कभी डांटते बहुत है, कभी समझाते हैं।
कभी सख्ती दिखाते हैं, कभी प्यार से मनाते हैं।।
हो हमारी ख्वाहिशें, तो सारी पूरी कर जाते हैं।
और अपने लिए सौ बार विचार फरमाते हैं।।
पिता है वो।
दिये की बाती की तरह, खुद जलकर हमारी जिंदगी चमकाते हैं।।-
ट्रेन में आग लगी है, कुछ बस ही तो तोड़ी है।
हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है ।।-
कोशिश तो बहुत की हमने तुमसे बेवफायी करने की!
मगर क्या करे ये ईमानदारी की आदत जाती ही नही !!-