Gyana Ipsita Guru  
6 Followers · 3 Following

read more
Joined 31 May 2021


read more
Joined 31 May 2021
1 MAY 2022 AT 22:30

कुछ लोगों को बनारस में उनका प्यार मिलता है तो
कुछ लोगों को बनारस से प्यार हो जाता है

-


11 FEB 2022 AT 21:24

स्वाभिमान से बड़ी कुछ भी नही है, मोहब्बत भी नही

-


26 DEC 2021 AT 21:22

जिंदगी में कुछ आम होते हैं,तो कुछ खास होते हैं
कुछ लोग आपको नीचे गिराने की कोशिश करते हैं
तो कुछ की वजहों से आपकी जिंदगी सबसे अनमोल बन जाती है
नफरत की वजह तो बहुत है
लेकिन मोहब्बत की वजह कुछ खास होते हैं
आँसु की वजह तो बहुत है
लेकिन मुस्कान की वजह कुछ खास होते हैं
जिंदगी एक सफर है, जिसमें शुरूआत भले ही अच्छा ना हो
लेकिन अंत हमेशा अच्छा होता है

-


1 DEC 2021 AT 11:47

Relatives- बेटा तुम कुछ बोल क्यों नही रही हो?
कुछ बात तो करो हमारे साथ
Me- अब बोलूँगी तो बोलोगे की बोलती है😏

-


15 NOV 2021 AT 22:03

बस उस बक्त का इंतजार है, जब मेरे आँखों में तुम्हारे चेहरे के साथ साथ खुशी के आँसु होगा
तुम खुद मेरे सामने होगे और दिल में सुकून होगा
ना जाने का मन होगा और ना ही कुछ और देखने का होगा
बस ये बक्त यंही ठहर जाए ये हमारी तमन्ना होगा
क्यों की बनारस इश्क़ है हमारा

-


13 NOV 2021 AT 20:34

तुम गंगा की तरह प्यार करो तो सही
मैं बनारस के हवा की तरह तुम्हारे प्यार में महकती फिरुँगी
तुम एक बार मेरे साथ घाट के आरती देखो तो सही
मैं मणिकर्णिका में तुम्हारे साथ जलना चाहूँगी

-


4 NOV 2021 AT 14:07

स्वाभिमान-
मिट्टी की शरीर मिट्टी में मिल जाता है
लेकिन इंसान का स्वाभिमान फिर भी जिन्दा रहता है
जब जुर्म के खिलाफ अंदर से आवाज आता है
तो ये स्वाभिमान कहलाता है
इसे ना समझ तु अभिमान
क्यों की ये है इंसान का गहना स्वाभिमान
कण से शुरू कण पे खतम
ये परीक्षा ही है संसार का नियम
क्या हार क्या जीत
ये आपका चेष्टा तय करता है
और स्वाभिमान के बिना मनुष्य जिन्दा लाश कहलाता है

-


2 NOV 2021 AT 17:09

इंसान को जिन्दा जला दे,यही है जिंदगी
इंसान को तोड मरोड़ कर आधी रास्ते पे अधूरा छोड़ दे,यही है जिंदगी
भले ही इंसान अपने भीतर दर्द लिए लिए बैठा हो लेकिन सामने सक्त बताता है,यही है जिंदगी
परायों से ज्यादा अपनों से ठुकराया जाना ,यही है जिंदगी
खुद के सपनों को पुरा करने से ज्यादा उस सपनों को देखने के लिए समाज के तानों का संघर्ष करना,यही है जिंदगी
आँखों में आँसु लिए होठों पे मुस्कान बिखेरना,यही है जिंदगी

-


1 NOV 2021 AT 21:52

स्वाभिमान-
ख्वाइशें को तोडा गया और सपनों को कुचला गया है
उस बक्त सिर्फ़ टूटी नही बल्कि टुट कर बिखरी भी हूं
लेकिन मैने खुद को समेटा और संभाला भी
उन हर छोटी सोच को तोडा जो मेरे रास्ते में दीवार बनकर खड़े थे और इस सोच को तोड़ने में मुझे परायों से ज्यादा अपनों से लड़ना पड़ा,
उस बक्त लगता था जैसे सारा दुनियां मेरे खिलाप हो
तब जा कर ये स्वाभिमान आये है
ये जिंदगी है मेरे भाई यंहा खुद के लिए खुद से ही लड़ना पड़ता है

-


31 OCT 2021 AT 18:39

उन्होने इश्क़ का नाम लिया
और हमे बनारस याद आ गया

-


Fetching Gyana Ipsita Guru Quotes