।।कड़वा है पर सच हैं।।
जब लड़की को पता चल जाए ये मेरे बिना नहीं रह सकता,
उस दिन उस लड़की को याद आता है उसका परिवार उसकी पढ़ाई उसके सपने।।-
।।एहसास।।
किसी का साथ होना ही काफी होता है,
और किसी के साथ सोना भी नही।।-
तुमको लगता होगा बहुत खुश हु मैं,
मरता हु , तुम्हें देखने को, तुमसे बात करने को,
पर एक वादे ने ऐसा बांधा मुझे।।
ना तस्वीर है तुम्हारी ना बात करने की इजाजत,
-
इंतजार हमेशा करुंगा,
पर आवाज़ नहीं दुंगा,
लिखूंगा हर शायरी तेरे लिए,
पर तेरा नाम नहीं लिखूंगा।।-
वो आधा मेरा था, और आधा किसी और का,
मैने वो आधा भी उसे लौटा दिया,
अब वो पूरा किसी और का हैं।।-
सुना फैसला तेरा ,
और खुद को खो दिया,
तुमने खोया एक शख्स,
और मैने पूरी कायनात को खो दी।।-
मुझे मालूम है,
ये ख़्वाब झूठे हैं,
ये ख्वाइशे ना पूरी होने वाली,
मगर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमियाँ भी ज़रूरी हैं।।-
तन्हाइयों में यादें सताती बहुत है,
ये दुनिया के सामने झूठी मुस्कान लिए फिरते है,
ये छलावा की शान है,
अक्सर मुस्कुरा के ली गई तस्वीरे रुलाती बहुत है,-