शब्दों द्वारा हृदय यात्रा   (HariPrit Maurya)
2.2k Followers · 118 Following

read more
Joined 21 March 2020


read more
Joined 21 March 2020

लड़किया ही बता रहा थी कि
लड़की हमेशा बेहतर की तलाश में रहती है
चाहे कितने भी साल पुराना प्यार को ठुकरा सकती हैं

-



प्यार मैंने किया था to
दर्द भी मुझे ही झेलनी पड़ेगी

-



इतना जलील होने के बाद
मुझे नफ़रत कर लेनी चाहिए
साला फिर भी....

-



मुझे नहीं पसंद ये दुनिया,
यहां के लोग,

जाना होगा मुझे मंगल ग्रह पे
😞😡

-



एक सुबह सबको मोहब्बत हो जाएगी मुझसे,
एक सुबह जब मैं नहीं उठूंगा अपनी नींद से।

-



मोहब्बत लिबास नही
जो रोज़ बदला जाए.

मोहब्बत कफ़न हैं जो
पहन कर उतारा नही जाता.

-



अब आप इग्नोर करिए या ब्लॉक,

मुझे आपके सिवा कोई और पसंद ही नहीं आता !!

-



हम अपना समय वहा गवा बैठे,
जहा हमारी कोई कीमत ही ना थी

-


Fetching शब्दों द्वारा हृदय यात्रा Quotes