Gaurav Dubey   (गौरव दुबे)
206 Followers · 8 Following

जीवन का आधार प्रेम है
Joined 11 April 2017


जीवन का आधार प्रेम है
Joined 11 April 2017
8 MAR AT 23:50

कल पिंजरे में क़ैद परिंदा छोड़ दिया
मौत दिखाकर उसको ज़िन्दा छोड़ दिया

उसने तो केवल गाली दी थी मुझको
मैंने वो करके शर्मिन्दा छोड़ दिया

गुनवीर "राणा"

-


15 FEB AT 16:06

सिर्फ़ वनवास ही तो जिया राम ने
नाम दुखियों के जीवन किया राम ने
सिर्फ़ दो छंद मैंने लिखे राम पर
न्याय देखो कि क्या क्या दिया राम ने

-


1 JAN AT 0:10

मुश्किलों से न हो सामना
दर्द व दुख का हो नाम ना
वर्ष लाये ख़ुशी पे ख़ुशी
आपको मेरी शुभकामना

-


31 DEC 2023 AT 23:46

मेरे गुनाह ख़ुदा क्या मैं ख़ुद न माफ़ करूँ
मैं चेहरा नौंच लूँ पर आईना न साफ़ करूँ

-


3 DEC 2023 AT 18:09

ढूँढते रह गये वो कमी राम में
कार्य के वक़्त उलझे रहे काम में
एक मत से मिटे सारे मतभेद हैं
सत्ता बसती है बस राम के नाम में

-


3 DEC 2023 AT 18:06

राम नहीं हैं जो सब सह लें हमको है आभास
छोड़ गये हैं रिश्ते देकर जीवन में वनवास

कोई नहीं मिलेगा केवट जो नदि पार करा दे
जामबन्त भी नहीं कि भटकें तो वो राह बता दे

-


31 OCT 2023 AT 22:35

काम पड़े तो दिन भर फ़ोन
काम ख़त्म तो तू है कौन ?

मतलब हो तो सर्किल सेम
बिन मतलब तो अलग है ज़ोन

-


21 OCT 2023 AT 23:56

ख़ुश देखे तो आँखें पढ़ने लगता है
मानवता के मानक गढ़ने लगता है
रोता हूँ जब देख के अपनी नाकामी
कोई है जो ख़ुद से लड़ने लगता है

-


21 OCT 2023 AT 23:18

मिली हो क्यों तुम इतना लेट
दो कौड़ी की दुनिया के भी बढ़े हुए हैं रेट
मिली हो क्यों तुम इतना लेट

जिनको पलकों पर रखते थे वही बने नासूर
जिनको ख़ुशियाँ लाकर सौंपी करते हमको दूर
जिनको माना ईश्वर, माना कथन सदा आदेश
उनकी बातों पर जाने क्यों खोता अब आवेश
उनकी चाह है भूखा रखना ख़ुद खाकर भरपेट

मिली हो क्यों तुम इतना लेट

-


19 OCT 2023 AT 22:52

माना कि सुल्तान नहीं हैं
ख़ुदगर्ज़ी का गान नहीं हैं

नज़रें फेरो हमें भुला दो
इतने भी आसान नहीं हैं

-


Fetching Gaurav Dubey Quotes