जाओ ढूंढ लो हमसे ज्यादा चाहने वाला दोस्त🤠👀
मिल जाए तो खुश रहना😍🙃
ना मिले तो डूब के मर जाना🌼😌-
https://www.instagram.com
Subscribe o... read more
सच्ची दोस्ती वो नही होती है😕
जो हर किसी से हो जाती है🙄
सच्ची दोस्ती वो होती है🙃
जिसके होने से अपना सा महसूस हो😍
फील करना कभी 😌💯-
अनुभव कहता है कि🙃
एक वफादार दोस्त😚
हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है💯🤗-
सवाल पानी का नही प्यास का है🙃
सवाल मौत का नही साँसो का है🌼
दोस्त तो बहुत है दुनिया में😌
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है💯🤗-
Galtiyaan मत gin दोस्ती में😕
कि kisne क्या gunah किया🤠
दोस्ती to एक nasha है☺️
जो tunne भी किया और Maine भी किया🤗💛-
भुला नहीं हूँ किसी को😕
की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं😄
इस ज़माने मे😊
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है👀
दो वक़्त की रोटी कमाने में😌💯-
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है😵
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है 😊
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में 😕
बस एक दोस्ती है जो Not For Sale है👀😄-
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है.
-
लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..
आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा-
ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया😀
आइए🤕
मात्र 100 रुपए में अपनी ज़िंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए😛😅-